








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में एक डवलपर्स के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अहमदाबाद निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोटगेट थाना पुलिस के अनुसार, समीक्षा डवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर लालचंद गौड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अहमदाबाद निवासी राजेन्द्र प्रसाद अरोड़ा से दो दुकानें खरीद की थी जिसका इकरारनामा 35,00,000 रुपए में हुआ। मैंने तीन बार में आठ लाख रुपए आरोपी को दे दिए व बाकी रकम एनओसी प्राप्त होने पर देना तय हुआ। इस बाब मैंने 50-50 लाख के दो चैक दिए जो उसे विक्रय पत्र तैयार होने पर वापस लेने थे लेकिन आरोपी ने आज तक कोई विक्रय पत्र तैया नहीं करवाया व धोखाधड़ी करके वह दोनों चैक खाते में लगा दिए। बाद में दोनों दुकानें कहीं ओर विक्रय करने की धमकी दी व मेरी कब्जेशुदा दुकानों पर जाकर मारपीट व तोड़फोड़ की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच एएसआई जिले सिंह को सौंपी गई है।





