Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने और एक वाहन को खुर्द-बुर्द कर बेच देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक जने के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी मरोठी सेठिया मोहल्ला निवासी मुकेश जैन पुत्र कमल चंद जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने चौधरी कॉलोनी गंगाशहर निवासी दीपक शर्मा पुत्र सुंदरलाल के साथ इलेक्ट्रोनिक सामान का व्यापार शुरू किया था। दीपक ने व्यापार में धोखा देकर मेरे 45 लाख रुपए हड़प लिए और मेरे एक वाहन को खुर्द-बुर्द कर बेच दिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई गिरधारी लाल को सौंपी गई है।