बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बिना रजिस्ट्रीकरण किसानों को कीटनाशक बेचकर किसानों को घाटे में डालने के आरोप में श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने इफको के सीईओ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 120बी 166 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार किसान संयुक्त संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ के संयोजक श्याम सुन्दर आर्य की रिपोर्ट पर इफको एमसी कोप साइन्स प्रा. लि. नई दिल्ली के सीईओ अनिल धींगड़ा, सपन कुमार, विजय कुमार लाम्बा व तीन अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अभियुक्तों ने आपराधिक षड्यन्त्र रच कर धोखे से बिना रजिस्ट्रंीकरण के कीटनाशाक दवाईयां क किसानों को विक्रय कर दी, जिससे उनको लाखों रुपयों का घाटा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर सिंह को सौंपी है।
डोडा-पोस्त सहित इनोवा गाड़ी जब्त
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। महाजन थाना पुलिस ने अवैध डोडा-पोस्त बरामद करते हुए एक इनोवा गाड़ी जब्त की है। साथ ही आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज किया है।
थानाप्रभारी विजेन्द्र कुमार के अनुसार इनोवा गाड़ी जब्त कर उमें से 72.400 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में आरोपी साधुवाली श्रीगंगानगर निवासी सुरेन्द्र कुमार बिश्नोई (38) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच लूनकरणसर थानाप्रभारी अशोक बिश्नोई को सौंपी गई है।