Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर की सर्द रातों में चोरों की मौज बन आई है। खासतौर से बंद मकानों को चोर निशाना बना रहे हैं। ताजा वारदात सदर थाना क्षेत्र के पुरानी गिन्नाणी में हुई है। यहां अज्ञात चोर सोने व चांदी के जेवरात तथा नगदी चुरा कर ले गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, पुरानी गिन्नाणी में अरविंद स्कूल के पास के निवासी मनीष शर्मा पुत्र भैरूरतन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 25 दिसम्बर को अपने घर पर ताला लगाकर अपने पिता के घर रामपुरा बस्ती चला गया। 29 दिसम्बर को वापस आकर देखा तो घर से अज्ञात व्यक्ति सोने व चांदी के जेवरात तथा 35 हजार रुपए चोरी कर ले गया। मामले की जांच एएसआई कोहर सिंह को सौंपी गई है।