





बीकानेर Abhayindia.com साबरमती एक्सप्रेस में सेना के जवान की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। यह वारदात लूणकरणसर से बीकानेर स्टेशन के बीच साबरमती एक्सप्रेस में रविवार रात 11:30 बजे की है। मामले में रेलवे पुलिस ने एक ट्रेन अटेंडेंट जुबेर अली निवासी फड़ बाजार को हिरासत में लिया है।
जीआरपी बीकानेर प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस में सेना का जवान जिगर कुमार चौधरी फिरोजपुर (पंजाब) से सवार हुआ था। उसे साबरमती (गुजरात) पहुंचना था। रास्ते में लूणकरणसर और बीकानेर के बीच कोच अटेंडेंट जुबेर से चद्दर मांगने की बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान कोच अटेंडेंट ने कथित रूप से जिगर कुमार को चाकू घोंप डाला। वारदात के बाद सेना का जवान ट्रेन में तड़पता रहा। रात करीब 12.15 बजे ट्रेन बीकानेर पहुंची। यहां पहले से जीआरपी और रेलवे के डॉक्टर मौजूद थे। डॉक्टर ने चेक किया और जिगर कुमार को बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल रेफर किया, जहां डॉटर्स ने मृत घोषित कर दिया। जीआरपी प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि रेलवे के टीटी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है, जिसमें पुलिस जांच कर रही है।







