बीकानेरAbhayindia.com पाठ्यक्रम को लेकर गुरुवार को विद्यार्थियों ने कुलपति विनोद कुमार को ज्ञापन सौंपा। इसके जरिए मांग उठाई कि जल्द से जल्द परीक्षा कराई जाए। साथ ही विवि के अंदर प्राध्यापक सदस्य लगाने को लेकर मांग उठाई। साथ ही बीए, एलएलबी पाठ्यक्रम को समय से पूरा कराने आग्रह किया। इस बीच राजाराम चोयल परीक्षा नियंत्रक महाराजा विवि ने सितंबर से पहले परीक्षा करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर छात्र प्रतिनिधि पंकज चौधरी, मोहन जोशी, भुवन जोशी, करण चौधरी, नवनीत सिंह लूणकरणसर, रजत करगवाल, मोहित बिश्नोई, राहुल बिश्नोई, जयपाल चौधरी, लोकेश जोशी, पुनीत चौधरी, धु्रव भाटी, आकाश,धीरज, देव पारीक, गरवित राज तंवर, अमीन खान आदि शामिल हुए।
- Advertisment -