








बीकानेर Abhayindia.com पवनपुरी स्थित शनि मंदिर में गुरुवार को विशेष पूजा-अर्चना की गई। शनि देव का तेलाभिषेक हुआ।
शनि जयंती और अमावस्या के अवसर पर छप्पन भोग का आयोजन किया गया। शनि मंदिर के पुजारी केलाश कृष्ण भार्गव के अनुसार करोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शनि जयंती मनाई गई है।
सुबह के समय महा आरती हुई। इसके बाद छप्पन भोग लगाया गया। करोना के प्रकोप को देखते हुए इस बार घर बेठे ही शनि भगवान के दर्शन करें।





