Saturday, January 25, 2025
Hometrendingबीकानेर : कार-बोलेरो में भीषण टक्‍कर, विवाहिता की मौत, पांच जने जख्‍मी

बीकानेर : कार-बोलेरो में भीषण टक्‍कर, विवाहिता की मौत, पांच जने जख्‍मी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर के गोगागेट इलाके से वैगनआर कार में सवार होकर श्रीपूनरासर धाम के लिये रवाना हुआ सोनी परिवार सड़क हादसे में आहत हो गया। सेरूणा और पूनरासर मार्ग पर हुए हादसे में उनकी कार को रफ़्तार में आई बोलेरो ने टक्‍कर मार दी। हादसे के दौरान मौके पर हाहाकार सा मचा गयाकार में सवार सोनी परिवार के पांच जने बुरी तरह चोटिल हो गये। घायलों में गंभीर रूप से लहुलूहान हुई 54 वर्षीय कमला देवी पत्‍नी भंवरलाल सोनी की मौत हो गई।

हादसे में घायलों को स्थानीय लोगों ने निजी वाहनों के जरिये पीबीएम अस्‍पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया। घायलों में गोगागेट गुजरों का मौहल्ला निवासी शिवलाल सोनी (45)उसकी पत्‍नी सीतादेवीलड़का रामकिशन सोनी तथा बेटे की बहू जयश्री और ढाई वर्षीय भूमिका सोनी शामिल है। घायलों में सीतादेवी की हालत थोड़ी नाजुक बताई जा रही है। बताया जाता है कि गोगागेट गुजरों का मौहल्ला निवासी शिवलाल सोनी शनिवार सुबह वैगनआर कार में अपने परिवार के साथ श्रीपूनरासर धाम के लिये रवाना हुए थे। सेरूणा से पूनरासर जाने वाली रोड़ पर पीछे की तरफ से बेकाबू रफ्तार में आई बोलेरो चालक ने अपनी गाड़ी को गफलत और लापरवाही से चलाते हुए कार को टक्‍कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

दुर्घटना के बाद बोलेरो चालक अपनी गाड़ी मौके पर ही छोड़ कर भाग छूटा। दुघर्टना की सूचना मिलने के बाद पीबीएम अस्‍पताल पहुंची सेरूणा पुलिस ने मृतका कमला देवी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया तथा घायलों के पर्चा बयान दर्ज कर बोलेरो चालक के खिलाफ केस दर्ज किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular