





बीकानेर abhayindia.com पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की ओर से गोचर बचाने के लिए दिया जा रहा धरना बुधवार को ४२ वें दिन भी जारी रहा। इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तों ने विधान सभा परिसर में देह त्याग करने समर्थन में अपने हाथ खड़े कर इस कार्य के लिए अपने आप को प्रस्तुत किया।
गौरतबल है कि भाटी ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में एक गौ भक्त की ओर से विधान सभा परिसर में इस निर्णय के खिलाफ देह त्याग करने की बात कही थी । भाटी के इस पत्र की चर्चा दिनभर धरना स्थल पर होती रही इसी दौरान एक गो भक्त ने खड़े होकर जयपुर स्थित विधान सभा परिसर में देह त्याग के लिए अपने आप को प्रस्तुत किया।
इस माहौल में उपस्थित बड़ी संख्या में मौजूद गो भक्तों ने अपने हाथ खड़े कर गाय के लिए देह त्याग की अपनी सहमति जतायी। आज गोचर दीवार निर्माण के लिए प्रतापसिंह खिचिया ने 11 हजार रुपए दिए, वहीं सहयोग लगातार जारी हैं।
धरना स्थल पर गीतासार व गो कथा का वाचन बालसंत श्रीछैल बिहारी ने किया।बीकानेर जिले के बाहर से आए गो भक्तों का अभिनन्दन अंशुमान सिंह भाटी युवा नेता, देवकिशन चांडक ब्रजरतन किराडू ने किया ।
प्रवक्ता सुनील बांठिया के अनुसार धरना स्थल पर मुख्य रूप से राधेश्याम राठी अध्यक्ष गोपाल गो जनहित संस्थान, सुरेन्द्र तोषनीवाल, पूर्व पार्षद परमानन्द ओझा, गोपीकिशन गहलोत, हरीराम भादू माणकासर, हड़मान नाई चानी, गंगाराम सुथार राजासर भाटियान, सतपाल नायक, जवानाराम नायक, हरिसिंह भाटी नोखड़ा, अशोक कुमार छींपा नोखा, रामेश्वर सुथार, कैलाश उपाध्याय देशनोक सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।





