बीकानेर abhayindia.com मदनलाल भाटी ने बुधवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश का पदभार संभाला। इससे पहले भाटी राजस्थान हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत थे। 29 अगस्त 1964 को पाली के सोजत में जन्मे भाटी ने वर्ष 1992 में न्यायिक सेवा में प्रवेश किया। उनका पहला पदस्थापन जालौर में बतौर मुंसिफ मजिस्ट्रेट रहा।
भाटी जैसलमेर में जिला एवं सेशन न्यायाधीश भी रह चुके हैं। भाटी के पहली बार बीकानेर आने पर सर्किट हाउस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रांतीय प्रतिनिधि अविनाश आचार्य ने बताया कि इस दौरान प्रोटोकाॅल अधिकारी गोपाल व्यास, वरिष्ठ मुंसरिम राजीव गोस्वामी, प्रकाश मोदी, ईओ दीनदयाल ओझा, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जोशी, प्रांतीय प्रतिनिधि गिरिराज बिस्सा, बजरंग सिंह राठौड़, कीर्ति निधि तिवाड़ी, अश्विनी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
नगर निगम चुनाव : भाजपा की तैयारी शुरू, टीटी ने टिकट को लेकर कही ये बड़ी बात…
पदभार ग्रहण करने के बाद भाटी ने कहा कि बार और बैंच के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए लोगों को विधिसम्मत ढंग से सुलभ एवं शीघ्र न्याय दिलाने का कार्य करेंगे। लम्बित मामलों को शीघ्रता से निपटाने का प्रयास रहेगा। लोक अदालत के माध्यम से मामलों को राजीनामे से निस्तारित किया जाएगा।