Thursday, April 25, 2024
Homeबीकानेरपुष्करणा समाज की संस्था श्री.अ.भा.पु.से.प. का हुआ रजिस्ट्रेशन, इस नाम की अन्य...

पुष्करणा समाज की संस्था श्री.अ.भा.पु.से.प. का हुआ रजिस्ट्रेशन, इस नाम की अन्य संस्थाओं को समय रहते करे बंद : पुरोहित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के प्रदेश संयोजक व श्री अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के अध्यक्ष रमेश सी. पुरोहित, सीएस आनंद चूरा, सोमदत्त पुरोहित (एडवोकेट), सीएस नम्रता बाफना ने आज दिनांक स्थानीय अंबरवाला होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन कर पत्रकारों को बताया कि पूरे भारत में पुष्करणा समाज के लिए कार्य कर रही संस्था श्री अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद का रजिस्ट्रेशन करवा लिया गया है।

इस संस्था के द्वारा पूरे भारत में पुष्करणा समाज के बच्चों को शिक्षा में आने वाली समस्याओं को दूर किया जाएगा व समाज में व्याप्त कुरितीयों को हटाने का प्रयास किया जाएगा। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज को एक सूत्र में पिरोकर समाज हित में कार्य करना है। इस संस्था को आज से जो व्यक्ति काम में ले रहे थे उन्हें निवेदन है कि अब इस संस्था का नाम बिना संस्था के पदाधिकारीयों के अनुमति के न लेवें।

पुरोहित ने पत्रकारों को बताया कि आज के समय में पुष्करणा समाज के कुछ नाम ही प्रशासनिक पदों पर आसीन है इसलिए जो बच्चे इन पदों की तैयारी कर रहे है उन्हें इस संस्था के द्वारा नि:शुल्क शिक्षक व शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस संस्था को अब सरकारी अनुदान मिल सकता है जिससे समाज के लिए और अधिक कार्य किए जा सकेंगे।

इस संस्था के प्रतीक चिन्ह (लोगो) को भी ट्रेड मार्क करवा लिया गया है तथा इस संस्था का खाता बैक ऑफ बड़ोदा में खुलवाया जा चुका है। यह संस्था अब समाज के लिए निरंतर कार्य करेगी। इस संस्था के द्वारा पूरे भारत में प्रकाशित होने वाली मासिक पत्रिका ‘पुष्करणा संदेश’ को आएसबीएन नंबर भी प्राप्त हो चुका है। इस प्रेस वार्ता में चूरू सेवन स्टार के संपादक मदनमोहन आचार्य, नारायण किराडू, मक्खन व्यास (शास्त्री जी) भी मौजूद रहे।

2 नंवबर को शंकराचार्य जी श्री डूंगरगढ़ में
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के दीपावली स्नेह मिलन समारोह में जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महाराज 2 नवंबर शनिवार को श्री डूंगरगढ़ में पधार रहे है। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के प्रदेश संयोजक रमेश चंद पुरोहित ने बताया कि इस प्रादेशिक दीपावली स्नेह मिलन आयोजन में दिनांक 1 नवंबर को 121 कुण्डिय यज्ञ व भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा में लगभग 10 हजार लोगों के पहुचने की आशंका है।

इस संस्था के राष्ट्रीय संयोजक घेवरचन्द सारस्वत, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पवन जोशी सहित अनेक ब्राह्मण समाज के गणमाण्य व्यक्ति इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे है। पुरोहित ने समस्त ब्राह्मण समाज बन्धुओं से आग्रह किया है 1 व 2 नवंबर को श्री डुंगरगढ़ पहुंचकर जगदगुरू शंकराचार्य जी का आर्शीवाद लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। यह कार्यक्रम श्री डूंगरगढ़ के कालू बास में आयोजित होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular