








बीकानेर Abhayindia.com गोकूल सर्किल स्थित सूरदासाणी बागेची में शनिवार से दुर्गा देवी चूरा स्मृति भागवत कथा शुरू हुई।
चूरा परिवार की ओर से आयोजित कथा सप्ताह 25 से 31 दिसंबर तक होगी। पहले दिन गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी निभाई। कथा का वााचन पंडि़त मुरली मनोहर व्यास ने सप्रसंग व्याख्या कर भागवत कथा आरंभ की। संगीतमय कथा का श्रवण करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुुए। आयोजन को लेकर समाज सेवी राजेश चूरा, गोकुलप्रसाद चूरा, श्यामसुंदर, रामकुमार, गोविन्द नारायण, लक्ष्मीनारायण, महेन्द्र चूरा, पंकज, आशीष, हरिनारायण, कृष्णकांत, नितिन सहित चूरा परिवार भागीदारी निभा रहा है।





