








बीकानेर abhayindia.com भगत सिंह यूथ क्लब द्वारा अति जरूरतमंद स्वाभिमानी व्यक्तियों को बाजार भाव से लगभग आधी कीमत में राशन सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा।
क्लब के गिरिराज खैरीवाल के अनुसार आज गंगाशहर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज व समाजसेवी त्रिलोकी कल्ला भी कुम्हारों के मोहल्ला स्थित सामुदायिक भवन पहुंचे। क्लब के योगेश पुरोहित, विनोद जोशी, किशनलाल गेधर, गौरीशंकर जाजड़ा व बद्री प्रजापत ने उन्हें क्लब के इस सेवा कार्य तथा लॉक डाऊन के दौरान क्लब द्वारा किए गए अन्य सेवा कार्यों के संबंध में अवगत कराया।
बीकानेर : 1.51 लाख की सहायता राशि का चेक सौंपा
इस अवसर पर क्लब के किशनलाल गेधर द्वारा गंगाशहर थाने के लिए सेनेटाईजर की बॉटल्स थानाधिकारी भारद्वाज को भेंट की गई। क्लब के कार्यकर्ताओं द्वारा सरकारी दिशा निर्देशों की पालना पूरी मुस्तैदी से करते हुए समाजसेवा के इस जज्बे को देखकर थानाधिकारी भारद्वाज ने इस अवसर पर क्लब के सभी कार्यकर्ताओं को कोरोना फाइटर्स बताते हुए उनकी सराहना की।
बीकानेर में कोरोना से कुछ राहत मिलते ही उठने लगी कर्फ्यू में ढील की मांग…
त्रिलोकी कल्ला ने भी क्लब के कार्यकर्ताओं की इस विकट परिस्थितियों में मेहनत की खुले मन से प्रशंसा की। राजाराम बिश्नोई, हेमंत शर्मा, विजयपाल चौधरी, जसराज जोशी, चतुर्भुज तिवाड़ी, वेदप्रकाश आर्य, किशनलाल गेधर, सी पी सोनी, अरुण सुथार,ओमी सुथार, रवि सिरोही, नंदू चौधरी, मयंक शर्मा, भावेश पुरोहित, शिव सुथार, राजेश जोशी, शिवप्रकाश जोशी, कालूसिंह राजपुरोहित, मंगल जोशी, प्रदीप जोशी, मनोज नाहटा, शरद पुरोहित, धीरज चौधरी इत्यादि कार्यकर्ताओं द्वारा सारी व्यवस्थाओं को पूरी मुस्तैदी के साथ संभाला जा रहा है।
बीकानेर : क्वारेंटाइन सेंटर में अव्यवस्थाओं का आलम देखकर विधायक ने जताई नाराजगी
बीकानेर में कोरोना को लेकर बनाई नई रणनीति पर मंथन
बीकानेर : फ़ैमिली फोटो कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता 26 अप्रैल से 5 मई तक, यहाँ पर भेज कर अपनी फोटो
बीकानेर में मासूम कहकशां ने रखा रोजा, कोरोना के खात्मे के लिए मांगी दुआ
Lockdown : दूसरे राज्यों में फंसे राजस्थान के श्रमिकों को लाने के लिए 19 अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी
Corona In Rajasthan : आज सुबह आए 36 नए केस, 5 हजार सैंपल की जांच आनी बाकी, कहां-कितने केस…
बीकानेर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने होम्योपैथिक दवा का निशुल्क वितरण शुरू





