Monday, May 20, 2024
Hometrendingविफा के एक करोड़ मंत्र जाप की पूर्णाहुति कल, बीकानेर में 11...

विफा के एक करोड़ मंत्र जाप की पूर्णाहुति कल, बीकानेर में 11 लाख 64,000 मंत्रों

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर abhayindia.com विप्र फाउंडेशन के आरोग्य सिद्धि अनुष्ठान के तहत किए जा रहे दुर्गा सप्तशती के महामारी नाशक मंत्रों की पूर्णाहुति आद्य शंकराचार्य की जयंती पर मंगलवार को दोपहर 12.15 बजे तक सभी विप्र बन्धु अपने अपने स्थानों पर करेंगे।
आरोग्य सिद्धि दिवस अनुष्ठान के संयोजक देवेंद्र सारस्वत ने बताया कि पुर्णाहुति में कोरोना के चलते सभी संकल्पकर्ताओ की तरफ से अपने अपने स्थानों पर लॉकडाउन्न का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस रखते हुए अपने-अपने घरों पर ही पुर्णाहुति करेंगे।
विफा के आरोग्य सिद्धि अनुष्ठान के प्रधान आचार्य रहे रैवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्य जी महाराज वेदांती ने सभी संकल्पकर्ता से आव्हान किया कि  30 अप्रैल को गंगा सप्तमी को ऊँ जयंती मंगला काली…  इसी महामारी नाशक मंत्र की एक-एक माला जाप अवश्य करें क्योंकि इस दिन गुरु पुष्य नक्षत्र के कारण विशेष फलदायी योग हैं। मंत्र अनुष्ठान में शामिल नहीं हुए सनातनी भी माला जाप कर अपनी भागीदारी जोड़ सकते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष भँवर पुरोहित ने बताया कि मंत्र जाप का श्रीगणेश 25 अप्रैल को परशुराम जयंती के दिन रैवासा से ही किया गया था और पूर्णावती 28 अप्रैल को होंगी जिसमे पूरे देशभर में 1 करोड़ मंत्रो का जाप व बीकानेर में विप्र बन्धुओ द्वारा सवा दस लाख मंत्रो का लक्ष्य बीकानेर में 11 लाख 64,000 मंत्रों का जप हुआ कल इसकी पूर्णावती होगी।
जिलाध्यक्ष धनसुख सारस्वत ने कहा कि बीकानेर जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने संकल्पनुसार जरुरतमंदो के लिए राशन सामग्री का वितरण भी जारी है।
वीसीसीआई के प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि बीकानेर में संवित सोमगिरी जी महाराज के पावन आशीष से ज्योतिषाचार्य प.पुरूषोत्तमदास आचार्य, प.श्रवण कुमार व्यास, मिलन पुरोहित, महेशकुमार पुरोहित, विष्णु दत्त पुरोहित, डॉ प्रीति गुप्ता, आयुर्वेदाचार्य प.रामकुमार व्यास, जयदेव आचार्य, डॉक्टर देवकृष्ण, सारस्वत आयुर्वेदाचार्य, पं गोपाल महाराज व्यास, पं भाईश्री श्रीमद्भागवत प्रवक्ता गिरधर जोशी, डॉक्टर योगेश व्यास, राजकुमार व्यास, भँवर सांखी, नंदकिशोर दड़िया, रमेश उपाध्याय, युवा अध्यक्ष दीपक जोशी, मनीष जाजड़ा, रमेश जाजड़ा, कैलाश आचार्य सहित प्रमुख विद्वानों व हजारों विप्र परिवार के सभी सदस्यों के माध्यम से मंत्रो का जाप व एक लाख थाली स्वरूप प्रसाद के लिए संकल्पित होकर आरोग्य सिद्धि दिवस को सफल बनाया।

बीकानेर में कोरोना को लेकर बनाई नई रणनीति पर मंथन

बीकानेर : फ़ैमिली फोटो कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता 26 अप्रैल से 5 मई तक, यहाँ पर भेज कर अपनी फोटो

बीकानेर में मासूम कहकशां ने रखा रोजा, कोरोना के खात्मे के लिए मांगी दुआ 

Lockdown : दूसरे राज्‍यों में फंसे राजस्‍थान के श्रमिकों को लाने के लिए 19 अफसरों को सौंपी जिम्‍मेदारी

Corona In Rajasthan : आज सुबह आए 36 नए केस, 5 हजार सैंपल की जांच आनी बाकी, कहां-कितने केस…

बीकानेर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने होम्योपैथिक दवा का निशुल्क वितरण शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular