बीकानेर abhayindia.com राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना का लाभ अधिकतम रोगियों को मिल सके, इसके लिए योजना से संबंधित बैनर सभी राजकीय चिकित्सालयों के बाहर प्रदर्शित किए जाएंगे।
यह बैनर संयुक्त निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकेंगे।
विभाग के सहायक निदेशक नरेश कुमार राजपुरोहित ने बताया कि यह बैनर राजकीय चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोष कार्यालय, उपकोष कार्यालय, सहकारी उपभोक्ता, समस्त राजकीय कार्यालय, अनुमोदित निजी चिकित्सालय, अनुमोदित फार्मा स्टोर एवं सभी ई-मित्र केंद्र के बाहर प्रदर्शित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी राजकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं द्वारा कार्य दिवस में उपस्थित होकर यह बैनर प्राप्त किए जा सकते हैं।