







बीकानेर Abhayindia.com खाजूवाला के 17 केवाईडी में एक दलित महिला से दुष्कर्म के मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता रवि शेखर मेघवाल ने कहा कि राजस्थान में जब से गहलोत सरकार आई है उसमें दलितों के खिलाफ हुए अत्याचार के आंकडों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
हर रोज अखबार की सुर्खियों में किसी न किसी जगह, किसी न किसी दलित को, जिस तरह से प्रताडि़त की जाने वाली घटनाएं छपती है। मेघवाल ने रोष जताते हुए कहा कि आज जिस तरह से खाजूवाला थाने में 17 केवाईडी में दलित महिला के साथ जो दुष्कर्म की घटना हुई है उससे अंदाज लगा सकते हैं कि राजस्थान की गहलोत सरकार में दलित अपना जीवनयापन किस तरह से कर रहा है।
आज सोशल मीडिया के दौर में न जाने कितने ऐसे वीडियो सामने आ रहे है जिसमें दलितों के साथ इस तरह की अमानवीय घटनाओं को अंजाम दिया जाता है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यह सवाल है कि आखिर दलितों के साथ इस तरह की अमानवीय घटनाएं कब तक जारी रहेगी। मेघवाल ने उक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई है।
टीम इंडिया को बदलना होगा ब्रिस्बेन का इतिहास, कंगारू 33 वर्षों से हैं अजेय



