बीकानेर Abhayindia.com रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए ढेहर का बालाजी–तिरूपति–ढेहर का बालाजी स्पेशल रेल सेवा का हिसार तक एवं ढेहर का बालाजी–साईनगर शिर्डी–ढेहर का बालाजी स्पेशल रेल सेवा का बीकानेर तक विस्तार किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार विभिन्न रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।
ढेहर का बालाजी–तिरूपति–ढेहर का बालाजी स्पेशल रेलसेवा का हिसार तक विस्तार : गाडी संख्या 09715, हिसार–तिरूपति सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.06.23 से हिसार से प्रत्येक शनिवार को 14.10 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 21.30 बजे आगमन व 21.40 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 09.00 बजे तिरूपति पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09716, तिरूपति–हिसार सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 06.06.23 से तिरूपति से प्रत्येक मंगलवार को 16.00 बजे रवाना होकर गुरूवार को जयपुर स्टेशन पर 05.45 बजे आगमन व 05.55 बजे प्रस्थान कर 13.00 बजे हिसार पहुंचेगी।
ढेहर का बालाजी–साईनगर शिर्डी–ढेहर का बालाजी स्पेशल रेलसेवा का बीकानेर का विस्तार : गाडी संख्या 09739, बीकानेर–साईनगर शिर्डी सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 02.06.23 से बीकानेर से प्रत्येक शुक्रवार को 13.40 बजे रवाना होकर ढेहर का बालाजी स्टेशन पर 21.17 बजे आगमन व 21.20 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 20.30 बजे साईनगर शिर्डी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09740, साईनगर शिर्डी–बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 04.06.23 से साईनगर शिर्डी से प्रत्येक रविवार को 07.25 बजे रवाना होकर सोमवार को ढेहर का बालाजी स्टेशन पर 07.57 बजे आगमन एवं 08.00 बजे प्रस्थान कर 15.15 बजे बीकानेर पहुंचेगी।