नई दिल्ली (अभय इंडिया न्यूज)। चुनाव आयोग आगामी कुछ दिनों में लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है। सूत्रों की मानें तो 7 से 10 मार्च के बीच चुनावों की घोषणा की जा सकती है। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा चुनावों की घोषणा भी हो सकती है। इसके अलावा जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव भी कराए जा सकते हैं। चुनाव आयोग इसकी तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली हैं।
आपको बता दें कि चुनावों की तारीखों का ऐलान करने को लेकर पहले भी चुनाव आयोग लगातार विपक्षी दलों के निशाने पर रहा है। साल 2018 में पांच राज्यों के चुनाव में अधिसूचना जारी होने में हुई देरी को लेकर कांग्रेस पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधती रही है।
ज्ञात रहे कि वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव 7 अप्रैल से 12 मई के बीच कुल नौ चरणों में कराए गए थे, जबकि चुनावी नतीजे 16 मई को घोषित हुए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने 26 मई 2014 को शपथ ग्रहण की थी। पिछले चुनाव में अधिसूचना 5 मार्च को जारी की गई थी, जो 7 अप्रैल को होने वाले पहले मतदान से 25 दिन पहले थी।
फेसबुक पर लिखा कमेंट्स ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ पुलिस ने धरदबोचा
बीकानेर में सक्रिय इस गैंग ने फैलाई दहशत, वृद्धा से लूट के बाद पुलिस जुटी तलाश में