Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, रवि जैन होंगे बीकानेर के कलक्टर

ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, रवि जैन होंगे बीकानेर के कलक्टर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने मंगलवार रात को में ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव करते हुए 68 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। दो चरणों में निकाली इस सूची में प्रदेश के 28 जिलों में जिला कलेक्टरों को बदल दिया गया। आईएएस जगरुप सिंह यादव जयपुर के जिला कलेक्टर होंगे, वहीं रवि जैन बीकानेर के नए कलेक्टर होंगे।

तबादला सूची में डॉ. आरुषि अजेय मलिक को जिला कलेक्टर भरतपुर, दिनेश कुमार यादव को जिला कलेक्टर नागौर, नन्नूमल पहाडिय़ा को जिला कलेक्टर करौली, डॉ. सत्यपाल सिंह भडिया को जिला कलेक्टर सवाईमाधोपुर, अरविंद कुमार पोसवाल को जिला कलेक्टर राजसमंद, आशीष गुप्ता को जिला कलेक्टर बांसवाड़ा लगाया गया है। इसी तरह श्रीमती आनंदी को जिला कलेक्टर उदयपुर, इंद्रसिंह को जिला कलेक्टर बारां, दिनेशचंद जैन को जिला कलेक्टर पाली, राजेंद्र भट्ट को जिला कलेक्टर भीलवाड़ा, महेंद्र सोनी को जिला कलेक्टर जालौर, चेतनराम देवड़ा को जिला कलेक्टर डूंगरपुर, कुमार पाल गौतम को जिला कलेक्टर झुंझुनूं, प्रकाश राजपुरोहित को जिला कलेक्टर जोधपुर लगाया गया है।

इनके अलावा इंद्रजीत सिंह को जिला कलेक्टर अलवर, नेहा गिरी को जिला कलेक्टर धौलपुर, विश्वमोहन शर्मा को जिला कलेक्टर अजमेर, एन. शिवप्रसाद मदान को श्रीगंगानगर, संदेश नायक को जिला कलेक्टर चूरू, शिवांगी स्वर्णकार को जिला कलेक्टर चित्तौडग़ढ़, रुक्मणी रियार को जिला कलेक्टर बूंदी, ओमप्रकाश कसेरा को जिला कलेक्टर प्रतापगढ़ लगाया गया है।

सिद्दार्थ सिहाग को जिला कलेक्टर झालावाड़, हिमांशु गुप्ता को जिला कलेक्टर बाड़मेर, नमित मेहता को जिला कलेक्टर जैसलमेर, अविचल चतुर्वेदी को जिला कलेक्टर दौसा लगाया गया है। वहीं, पवन कुमार गोयल को अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि विभाग, संजय मल्होत्रा को प्रमुख शासन सचिव राजस्व, उपनिवेशन, सैनिक कल्याण विभाग में लगाया गया है।

इसी तरह रजत कुमार मिश्रा को प्रमुख शासन सचिव, सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, सम्पदा, स्टेट मोटर गैराज एवं नागरिक उड्डयन विभाग, पदेन चीफ ऑफ प्रोटोकॉल एवं महानिदेशक, नागरिक उड्डयन राजस्थान का पदभार सौंपा गया है। संदीप वर्मा को प्रमुख शासन सचिव, पीएचईडी एवं भू-जल विभाग राजस्थान का पदभार सौंपा गया है।

सूची में नरेश पाल गंगवार को प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा विभाग एवं अध्यक्ष डिस्कॉम जयपुर, रोली सिंह को प्रमुख शासन सचिव कार्मिक विभाग राजस्थान, आलोक गुप्ता को शासन सचिव देवस्थान विभाग जयपुर, वैभव गालरिया को शासन सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग राजस्थान, टी. रविकांत को जयपुर विकास प्राधिकरण में कमिश्नर लगाया गया है।

इसी तरह प्रीतम बी. यशवंत को आयुक्त, वाणिज्यिक कर विभाग राजस्थान, सिद्दार्थ महाजन को शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान, सोमनाथ मिश्रा को आयुक्त आबकारी विभाग एवं पदेन मद्य निषेध निदेशक, राजस्थान, बाबूलाल कोठारी को डायरेक्टर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान का जिम्मा सौंपा गया है। अनिल गुप्ता को प्रबंध निदेशक, राजस्थान अक्षय उर्जा निगम, जयपुर, ज्ञानाराम को प्रबंध निदेशक राजफैड जयपुर, डॉ. वीना प्रधान को प्रशासक राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड, जयपुर का पदभार दिया है। वहीं, अनिल गुप्ता को प्रबंध निदेशक, राजस्थान अक्षय उर्जा निगम, जयपुर, ज्ञानाराम को प्रबंध निदेशक राजफैड जयपुर, डॉ. वीना प्रधान को प्रशासक राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड, जयपुर का पदभार दिया है।

सुधीर कुमार शर्मा को विशिष्ट शासन सचिव गृह विभाग, राजस्थान, विष्णु चरण मल्लिक को संयुक्त शासन सचिव वित्त (कर) विभाग, जयपुर, शुचि त्यागी को संयुक्त शासन सचिव वित्त (व्यय 1) विभाग जयपुर, प्रकाशचंद पवन को डायरेक्टर महिला अधिकारिता विभाग राजस्थान, महेश चंद शर्मा को संयुक्त शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग जयपुर एवं डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी को परियोजना निदेशक राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना, जयपुर का जिम्मा दिया है।

अभिमन्यु कुमार को संयुक्त शासन सचिव आयोजना विभाग राजस्थान, भगवती प्रसाद कलाल को संयुक्त शासन सचिव वित्त(व्यय 3) विभाग जयपुर, गौरव अग्रवाल को आयुक्त, जोधपुर विकास प्राधिकरण का अहम जिम्मा सौंपा गया है। वहीं, चिनमयी गोयल को आयुक्त नगर निगम अजमेर एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अजमेर, डॉ. भारती दीक्षित को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर तथा निशांत जैन को आयुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण का अहम जिम्मा सौंपा है।

…तो 25 तक लगेगी अफसरों के तबादलों की झड़ी!

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular