Tuesday, May 14, 2024
Hometrendingभावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट ने किया 34 बेटियों का कन्यादान

भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट ने किया 34 बेटियों का कन्यादान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से पोलिटेक्निक मैदान आयोजित 8वें सामूहिक विवाह समारोह में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने ट्रस्ट की प्रधान ट्रस्टी पाना देवी के साथ 34 बेटियों का कन्यादान किया। समारोह में देश और प्रदेशभर से बडी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा तथा अविनाश गहलोत पहुंचे। कार्यक्रम में मंच पर विधायक ताराचन्द सारस्वत, जेठानन्द व्यास, दाताश्री विज्यानन्द महाराज, रामेश्वरानन्द महाराज, सरजूदास महाराज, संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, नगर निगम महापौर सुशीला कंवर, उप महापौर राजेन्द्र पंवार, सत्यप्रकाश आचार्य, विजय आचार्य की गरिमामय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में रविशेखर मेघवाल मेघवाल ने बडी संख्या में पहुंचे समाज के लोगों के बीच भावना ट्रस्ट गतिविधियों के साथ-साथ मेधावी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया। मेघवाल ने मेधावी विद्यार्थियों के साथ नारी शक्ति वंदन-अभिनन्दन विषय पर चर्चा करते हुये छात्रों के साथ कैरियर को लेकर भी विस्तृत चर्चा की।

मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि ऐसे अलौकिक और दिव्य कार्यक्रम में शामिल करने के लिये केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और प्रधान ट्रस्टी पाना देवी जी को धन्यवाद ज्ञापित किया। केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने ऐतिहासिक कार्यक्रम में आये बडी संख्या की उपस्थिति में काफी प्रसन्न नजर आये।

कार्यक्रम में 250 से अधिक मेधावी विधार्थियों को ट्रस्ट द्वारा प्रशिस्ती पत्र, मोमेन्टों के साथ शाॅल ओढाकर उनका अभिनन्दन किया गया। आज के कार्यक्रम में ट्रस्ट द्वारा संत शिरोमणी रविदास अवार्ड सुश्री शिवानी मोर्य तथा महर्षि वाल्मीकि आवार्ड सुश्री लता को कक्षा 10वीं में जिले में टाॅपर आने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष का भावना अवार्ड, सुश्री प्रतिभा राज, सुश्री सुन्दर, सुश्री किर्ति परिहार तथा कनोडिया काॅलेज में टाॅपर सुश्री निधि कलाल को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस वर्ष सावित्री बाई फुले अवार्ड के तहत श्रीमती भंवरी देवी, श्रीमती सीमा मेघवाल, श्रीमती मुनिया माली तथा सुमन कंवर को सम्मानित किया गया। नारी शक्ति वंदन-अभिन्दन को बढावे देने के लिये माननीय केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर जिले की 25 महिला सरपंच को भी सम्मानित किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular