Wednesday, November 19, 2025
Hometrendingभाटी बने अकाउंटेंट्स एसोसिएशन बीकानेर के जिलाध्यक्ष

भाटी बने अकाउंटेंट्स एसोसिएशन बीकानेर के जिलाध्यक्ष

AdAdAdAdAdAd

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एसोसिएशन जिला शाखा बीकानेर के जिलाध्यक्ष एवं प्रान्तीय प्रतिनिधियों के चुनाव वर्ष 2025 के लिए चुनाव अधिकारी श्रवण छींपा ने बताया कि इस बार जिलाध्यक्ष के साथ-साथ 11 प्रान्तीय प्रतिनिधियों के चुनाव दिनांक 01.09.2025 को सम्पन्न हुए जिसमें जिलाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी सवाई सिंह भाटी निकटतम प्रतिद्वंद्वी जितेन्द्र चौधरी से 58 मतों से विजयी घोषित किये गये।

इसी प्रकार प्रान्तीय प्रतिनिधियों में विजेता रहे प्रत्याशियों में ओंकार सिंह को सर्वाधिक 237 मत, नितेश फुलवारिया को 228 मत, प्रीति सहारण को 220 मत, आशीष शर्मा को 205 मत, ताराचन्द गोदारा को 204 मत, मोतीराम कस्वां को 199 मत, अनिल व्यास को 187 मत, मनीष मेघवाल को 174 मत तथा राजेश मण्डा को 169 मत प्राप्त हुए एवं भवंर लाल चौधरी, रणजीत सिंह राठौड़ को पूर्व मे निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया था।

छींपा ने बताया कि चुनाव कार्य के लिए गौरीशंकर रांकावत, विजयसिंह सेंगर, श्रवण हटीला, दिनेश गहलोत व अन्य सेवा निवृत्त लेखाकर्मियों का सहयोग रहा। जिला अध्यक्ष मुकेश जोशी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!