Friday, January 10, 2025
Hometrendingबीकानेर के भारत गांधी ने जीता नेशनल सिल्वर मेडल

बीकानेर के भारत गांधी ने जीता नेशनल सिल्वर मेडल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com गुरु नानकदेव यूनिवर्सिटी अमृतसर में 24 से 26 मार्च तक आल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी पेनचाक सिलाट चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें बीकानेर के भारत गांधी ने टांटिया यूनिवर्सिटी से प्रतिनिधित्व करते हुए 95 से 110 केजी भार वर्ग में नेशनल सिल्वर मेडल जीतकर बीकानेर का मान बढ़ाया है।

डिस्ट्रिक्ट पेनचाक सिलाट एसोसिएशन बीकानेर के डिस्ट्रिक्ट जोइंट सेक्रेटरी एवं वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी कोच थनंजय सारस्वत ने बताया कि भारत गांधी इसी वर्ष पेनचाक सिलाट फैडरेशन कप और वेस्ट जोन पेनचाक सिलाट चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने का श्रेय अपनी माताजी वीणा गांधी, कोच धनंजय सारस्वत तथा टांटिया यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स डीन सुरजीत सिंह कस्वां सर को दिया है। भारत गांधी के आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल सिल्वर मेडल जीतने पर पेनचाक सिलाट एसोसिएशन राजस्थान के प्रेसीडेंट महेश कायथ, स्टेट चैयरमैन दिनेश बांगड़, जनरल सेक्रेटरी पुरनमल जाट, स्टेट ट्रेजरार देवेन्द्र सारस्वत, राजेश साध, गायत्री चौधरी, शोभा सारस्वत, भंवर पुरोहित, किशनलाल पांडे, सुशील पंचारिया तथा हिमांशु सारस्वत ने प्रसन्नता जताई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular