Saturday, April 20, 2024
Hometrendingराज्य पात्रता परीक्षा-2023 : 17.39 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे गैर हाजिर

राज्य पात्रता परीक्षा-2023 : 17.39 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे गैर हाजिर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com गोविन्द गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय बासंवाड़ा की ओर से आयोजित राज्य पात्रता परीक्षा-2023 (सेट) का प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों पर रविवार को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक शांतिपूर्वक आयोजन हुआ। जयपुर में 82.61 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिले में परीक्षा के लिए 104 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे, जिनमें 50 हजार 20 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 41 हजार 324 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए वहीं, 8 हजार 696 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

परीक्षा के सुचारू एवं सफल आयोजन के लिए 10 सतर्कता दलों का गठन किया गया था। निजी परीक्षा केन्द्रों पर 50 फीसदी सरकारी वीक्षकों की नियुक्ति की गई, वहीं प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एकएक राजकीय केन्द्राधीक्षक एवं एकएक राजकीय पर्यवेक्षक की तैनाती की गई थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular