Friday, November 22, 2024
Hometrendingजिलों के जंजाल में फंसी भजनलाल सरकार, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- समीक्षा...

जिलों के जंजाल में फंसी भजनलाल सरकार, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- समीक्षा के सिवाय कुछ नहीं…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान की भजनलाल सरकार नए जिलों और संभागों के झंझाल में फंस गई है। सरकार के गठन के बाद से अभी तक इनकी समीक्षा ही चल रही है। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता टीकाराम जूली का बड़ा सियासी बयान सामने आया है।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि ‘ये लोग जिले खत्म करके बताएं। जनता सबक सिखा देगी। यह सरकार पिछली सरकार के निर्णयों की समीक्षा करने के सिवाय कुछ नहीं कर रही’।

आपको बता दें कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 17 नए जिलों और तीन नए संभागों का गठन किया था। इसके बाद से इनके गठन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। प्रशासनिक जरूरतों के हिसाब से कितने जिले उपयुक्‍त हैं, इसे लेकर अब भजनलाल सरकार समीक्षा कर रही है। इसके लिए गठित कैबिनेट सब कमेटी को लेकर नया पेंच फंस गया था। समिति के अध्यक्ष और और दूदू से विधायक प्रेमचंद बैरवा के स्थान पर मदन दिलावर को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। ऐसे में पंवार समितिकी रिपोर्ट पर अब नई सिरे से चर्चा शुरू हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular