बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजीव गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन ने राष्ट्रीय स्तरीय वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह में बीकानेर के फूलचंद बांठिया को सर्वश्रेष्ठ सेंटर संचालक का राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार मिला है। कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली में 26 फरवरी को रफी मार्ग में कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इण्डिया हॉल में आयोजित हुआ।
इसमें राजीव गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन के मुख्य कार्यालय के चेयरमेन के. पी. सिंह तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, नई दिल्ली के परीक्षा नियंत्रक अनुराग शाह ने रानी बाजार स्थित, राजीव गाँधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन, बीकानेर के केन्द्र निदेशक फूलचन्द बांठिया को आर.जी.सी.एस.एम. का दुपट्टा पहनाते हुए क्वालिटी के आधार पर बेस्ट सेंटर अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा दिल्ली के प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी थे।
उल्लेखनीय है कि रानी बाजार स्थित राजीव गाँधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन के निदेशक फूलचंद बांठिया को इससे पहले भी कई बार सर्वश्रेष्ठ सेन्टर से सम्मानित किया जा चुका है। निदेशक फूलचन्द बांठिया ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य हमेशा ही क्वालिटी कम्प्यूटर एज्यूकेशन तथा रोजगारपरक शिक्षा देना रहा है। उन्होंने बताया कि इस सफलता का श्रेय सेंटर के स्टॉफ तथा उन विद्यार्थियों को जाता है जिन्होंने इस संस्थान में कम्प्यूटर की शिक्षा ग्रहण कर रोजगार प्राप्त किया तथा दूसरों को भी कम्प्यूटर शिक्षा के लिए प्रेरित किया।