जैसलमेर abhayindia.com जैसलमेर नगर परिषद के सभापति पद के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी हरिवल्लभ कल्ला ने तगड़ा कमाल दिखाते हुए भाजपा और कांग्रेस को प्रत्याशियों को पटखनी दे डाली। निर्दलीय कल्ला को 19 मत मिले, जबकि भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी विक्रम रावलोत को 13 मत तथा कांग्रेस के कमलेश छंगाणी को 12 मत मिले।
आपको बता दे कि जैसलमेर नगर परिषद के 45 वार्डो में चुनाव हुए थे। इसमें 21 वार्डो में कांग्रेस के पार्षद निर्वाचित हुए जबकि 20 वार्डो में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद निर्वाचित हुए थे। वहीं 04 वार्डो में निर्दलीयों ने बाजी मारी।
राजस्थान निकाय चुनाव : कौन कहां से जीते, देखें पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र : देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के सीएम पद से किया इस्तीफे का ऐलान, अजित पवार …
सुशीला कंवर बनी बीकानेर की पहली महिला महापौर
राजस्थान : कांग्रेस की 25 वर्षीय समरीन बनी निर्विरोध सभापति
जैसलमेर नगर परिषद चुनाव में सभापति के मतदान से पूर्व स्थितियां साफ नहीं थी। क्रॉस वोटिंग ने यहां की गणित बदल कर रख दिया। कांग्रेस के खेमे से विधायक रूपाराम धणदे के कमलेश छंगाणी को अपना उम्मीदवार बनाया तो बागी हरिवल्लभ कल्ला को फकीर परिवार का समर्थन था। इस तरह जैसलमेर निकाय चुनाव में एक बड़ा इतिहास रचा गया। इस चुनाव में यह भी उल्लेखनीय रहा कि सभापति चुने गए हरिवल्लभ कल्ला वार्ड चुनाव में भी निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।