बीकानेर abhayindia.com बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने जनसंपर्क की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बुधवार दोपहर बाद देशनोक और नापासर में घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगे। यहां स्थानीय लोगों भाजपा प्रत्याशी का पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया और फूल-मालाएं पहनाकर पूर्ण समर्थन देते हुए जीत के लिए अधिक से अधिक मतदान कराने का विश्वास दिलाया।
इस दौरान भारत माता के जोशीले जयकारे और मोदी है तो मुमकिन है जैसे नारे लगे। इससे पहले अर्जुनराम मेघवाल देशनोक स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर प्रदेश और बीकानेर के लोगों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। यहां वे मीडिया से भी रुबरु हुए और कहा कि वे जब भी देशनोक आते हैं तो माता के दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरी आस्था का केन्द्र है। माता की हमेशा मुझ पर कृपा बनी रहती है। मेघवाल ने देशनोक में भाजपा कार्यकर्ताओं की बाइक रैली को फ्लैग दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान जनसभाओं को संबोधित करते हुए मेघवाल ने कहा कि पीएम मोदी की रणनीति के आगे चीन को झुकना पड़ा और संयुक्त राष्ट्र संघ ने आज आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है। चीन की वीटो पावर को मोदीजी ने दबा दिया है। अब वे जल्द ही वर्ल्ड लीडर बनने वाले हैं। अब ये भी संभव है कि भारत को वीटो पावर मिल जाए।
मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस ने अशोक गहलोत को बीकानेर की टास्क दे रखी है, क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल के जीजा रॉबर्ट वाड्रा जमीन सौदों में भ्रष्टाचार के मामले में जल्द ही जेल जाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि ये मोदी का भारत है। आतंक अब कश्मीर घाटी तक सिमट कर रह गया है। उरी और पुलवामा हमलों के भारत ने पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को बॉर्डर पार जाकर करारा जवाब दिया। भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान करीब एक महीने तक बड़ी घबराहट में रहा।
जनसंपर्क के दौरान असम में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त अनूप सिंह राजपुरोहित, पूर्व चेयरमैन देशनोक, सुशीला, लक्ष्मण बढ़ेरा, अंकुर गुप्ता, डॉ. सुरेश विश्नोई, रामेश्वर सुथार, महावीर चारण, हनुमानदान, पूर्व सरपंच भेराराम, उदाराम, पोकरराम, पीपाराम, पूर्व सरपंच तोलाराम तर्ड़, भानीराम कस्वां, प्रहलाद मास्टर, कानाराम, जयनारायण ज्याणी, गोपालराम, रामचंद्र, गणेशाराम, मंगलाराम नायक, आशाराम, लालाराम, भेराराम जाखड़, नानकराम मेघवाल, मदनलाल गोदारा, रेखराम मेघवाल, भागीरथ सिहाग, रामनारायण, पेमाराम, रेवतराम सियाग, सुनील सियाग, रामदयाल, राजेश, रामदयाल, कालूराम, जेठाराम सियाग समेत भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
पार्षद शर्मा ने की मेघवाल को समर्थन देने की घोषणा, पहले भाजपा….