बीकानेर Abhayindia.com अर्हम् इंग्लिश एकेडमी प्रांगण में समर कैंप-2022 का आगाज मंगलवार को हुआ। संस्था सचिव सुरेंद्र डागा ने बताया कि सरस्वती पूजन के साथ प्रारंभ हुए इस कैंप में डांस, ड्राइंग एंड पेंटिंग, हैंडराइटिंग, स्पोकन इंग्लिश, वैदिक मैथ, कैलीग्राफी, एंकरिंग, मेहंदी, योगा, ध्यान, कराटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैंप में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन 22 जून तक जारी रहेगा। इच्छुक प्रतिभागी अपना नाम विद्यालय में उपस्थित होकर दर्ज करवा सकते हैं।
संस्था निदेशिका रमा डागा ने बताया कि बीकानेर की नामचीन सुविख्यात प्रशिक्षकों द्वारा इस समर कैंप में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस नौ दिवसीय कैंप में सभी उम्र दराज के प्रतिभागी अपनी प्रतिभागिता दर्ज करवा सकते हैं। कार्यक्रम को प्रीतम सेन, सोनिका सेन, वैशाली, विनय हर्ष, अशोक सुथार, लाल सिंह, रमा मैम एवं मनमोहन सर ने संबोधित किया।
इस अवसर पर संस्था सचिव सुरेंद्र डागा ने योग की महत्ता बताते हुए कहा कि नियमित योग से हम जीवन में रोग मुक्त हो सकते हैं। योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग बनना चाहिए।