जयपुर abhayindia.com प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के मंत्रिमंडल में राजस्थान से तीन रत्नों (गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी) को शामिल किया गया है, जबकि पहली बार संसद पहुंचे हनुमान बेनीवाल को इसमें जगह नहीं मिल सकी है। बेनीवाल शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुए, जबकि वे गुरुवार दोपहर अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर पीएम मोदी के साथ गए थे। क्या नाराज हैं बेनीवाल? यह सवाल राजनीतिक गलियारों में सुलगना शुरू हो गया है।
मोदी के मंत्रिमंडल गठन से पहले यह चर्चा थी कि एनडीए घटक दलों से एक- एक सांसद को मंत्री बनाया जाएगा, इसके चलते हनुमान बेनीवाल के मंत्री बनने की पूरी संभावनाएं जताई जा रही थी, लेकिन राजस्थान से एनडीए के घटक दल रालोपा के हनुमान बेनीवाल को मंत्री नहीं बनाया गया। उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे किसी जरूरी कार्य के कारण शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए। हालांकि बेनीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने को उनकी नाराजगी से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
आपको बता दें कि गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल को दोबारा मोदी मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है, वहीं कैलाश चौधरी नए चेहरे हैं। जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। उन्हें जल शक्ति मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। कैलाश चौधरी को कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री और अर्जुन राम मेघवाल को संसदीय कार्य, भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री बनाया गया है।
शाह को गृह, राज को रक्षा, निर्मला को विदेश, ऐसे हुआ मंत्रालयों को बंटवारा, देखें पूरी सूची….
…ऐसे थे पूर्व विधायक व्यास, उनके सिद्धांतों का इसलिए करना चाहिए अनुसरण