बीकानेर abhayindia.com बॉर्डर के बीकानेर सेक्टर में रावला मंडी-घड़साना उपखंड के खानूवाली क्षेत्र में चक 23 केडी पास बीएसएफ की इन्द्रजीत पोस्ट के पास तारबंदी पार तथा भारतीय सीमा की ओर तारबंदी किनारों पर मिले पैरों के निशान पर पाकिस्तान से मादक पदार्थों की तस्करी की आशंका जताई है। इस संबंध में बीएसएफ के कम्पनी कमाण्डर की ओर से एएसआई अवधेश सिंह ने रावला थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए परिवाद दिया है। पुलिस ने सीमा के आसपास के इलाके में संदिग्धों की धरपकड़ शुरू कर दी है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है।
रावला थानाधिकारी अमरजीत चावला ने बताया कि प्रारम्भिक रिपोर्ट मुताबिक सीमा सुरक्षा बल अधीन इन्द्रजीत पोस्ट पर सोमवार मध्यरात्रि के बाद किसी समय तस्करों द्वारा कोई वस्तु भारतीय सीमा में भेजी गई है। सीमा पार तथा सीमा के अन्दरूनी क्षेत्र में मिले पैरों के निशानों के नमूने लिए गए हैं। तस्कर कुछ दूरी के बाद किसी वाहन में बैठ कर फरार हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल अधिकारियों की ओर से दी गई रिर्पोट पर जांच चल रही है। इस मामले में आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध लोंगों को थाने में लाकर पूछताछ की गई है, वहीं असामाजिक तत्वों तथा संदिग्ध जनों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। कुछ लोगों के खिलाफ दर्ज हुए मामलों के आधार पर गोपनीय जांच भी चल रही है।
थानाधिकारी ने बताया कि मामले को खोलने के लिए पुलिस की टीम गठित कर संभावित स्थलों पर भेजी गई है। इधर बीएसएफ जी ब्रांच के बीकानेर सेक्टर प्रभारी डिप्टी कमाण्डेंट ने बताया कि 104 वीं बटालियन अधीन सीमा चौकी क्षेत्र से रात्रि में मादक पदार्थों की तस्करी होने की संभावना हैं। इस संबंध में बीएसएफ भी जांच कर रहा है। आगामी एक-दो दिनों बाद जांच कर हकीकत का पता लगाया जा सकेगा।
नाल में वाटर पार्क के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, शिनाख्तगी के ….