जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। जोधपुर के कांकाणी हिरण शिकार मामले में दोषी फिल्म अभिनेता सलमान खान को सुनाई गई पांच साल की सजा के खिलाफ सेशन कोर्ट में दायर अपील पर सुनवाई सात मई को होगी। गौरतलब है कि गत पांच अप्रेल को जोधपुर जिला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने करीब दो दशक पुराने काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई गई थी। इसके साथ ही 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था। इस मामले में सह आरोपी अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, सोनाली बेन्द्रे और तब्बू को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया था।
सजा सुनाए जाने के बाद सलमान खान को हिरासत में ले लिया गया था। सलमान सात अप्रेल तक जेल में रहे। इसके बाद जिला एवं सत्र न्यायिक मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार जोशी ने सलमान खान के खिलाफ सुनाई गई निचली अदालत की सजा पर रोक लगाते हुए उन्हे सशर्त जमानत दे दी थी। जमानत मिलने के बाद सलमान खान जोधपुर सेंट्रल जेल से रिहा कर दिए गए। अब सलमान के वकीलों ने सजा माफ करने को लेकर सेशन कोर्ट में अपील दायर की थी, इस पर सात मई को सुनवाई होगी।