बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान में अगले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां शुरू हो गई है। चुनाव में टिकट हासिल करने को लेकर नेताओं की ओर से दावे भी पेश किए जाने लगे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता ने चुनाव में बीकानेर पूर्व अथवा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का पार्टी प्रत्याशी बनाये जाने की दावेदारी जता दी है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम मुस्तफा (बाबू भाई) ने एआइसीसी संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को शिष्टमंडल के साथ मांग पत्र पेश करते हुए अपने टिकट के लिए दावेदारी भी जता दी। मुस्तफा ने 35 वर्षों से समर्पित भाव से की गई सेवाओं का हवाला देते हुए कहा कि न केवल बीकानेर लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव क्षेत्र अपितु प्रदेश स्तर सभी वर्गों को पार्टी एवं कांग्रेस की विचारधारा से जोडऩे का काम करने, व्यक्तिगत जुड़ाव रखने के बावजूद मेरे जैसे कार्यकर्ता को हर बार अवसर से वंचित रखा गया जबकि बार–बार हारने वालों को ही नहीं, बल्कि बाहरी लोगों को भी अवसर दिये गये।
मुस्तफा ने बताया कि हारे हुए प्रत्याशियों का सरकार द्वारा गठित बोर्डों मे मनोनयन भी किये जाते रहे हैं। पार्टी की इसी दोषपूर्ण नीतियों के कारण लंबे समय तक अवसर नहीं मिलने से निराश होकर सैकंड लाइन नेता राह बदलने पर मजबूर होता है।
मुस्तफा ने बताया कि पिछले चुनाव में बीकानेर की सात विधानसभा सीटों में से एक भी सीट पर धुर्वीकरण का डर दिखाकर पार्टी ने मुस्लिम कार्यकर्ता को उम्मीदवार नहीं बनाया, अगर मुस्लिम होंने के कारण मेरे जैसे सभी वर्गों से समान भाव से जुड़ाव रखने वाले कार्यकर्ता को राजनैतिक अवसर देने से वंचित किया जाता है तो फिर बीजेपी और कांग्रेस मे कोई फर्क नहीं रह जाता है।
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता अरविंद मिढा ने भी बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर टिकट की दावेदारी पेश की थी। मिढा ने हाल में बीकानेर दौरे पर आए सहप्रभारी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता काजी निजामुदीन के समक्ष अपनी दावेदारी पेश की थी।
कांग्रेस नेता अरविंद मिढ़ा ने पेश की बीकानेर पूर्व से विधानसभा चुनाव लड़ने की दावेदारी
बिपरजॉय की आहट के साथ ही बीकानेर रेल मंडल भी अलर्ट मोड पर, ये कर रहा विशेष तैयारी…
बिपरजाॅय को लेकर बीकानेर में भी अलर्ट : कलक्टर ने कहा- 16-17 जून को बेवजह घर से नहीं निकलें लोग
बिपरजॉय की आहट से जोधपुर डिस्कॉम अलर्ट मोड पर, अभियंताओं के मुख्यालय छोड़ने पर लगाई रोक
चक्रवाती तूफान “बिपरजॉय” की आहट, राजस्थान के 3 संभागों में अलर्ट जारी
राजस्थान : कांग्रेस में उम्रदराज नेताओं के टिकट कटेंगे! 70 पार के 9 मंत्री, 80 पार के 4 एमएलए
खेत पर आवास के लिए मिलेगा 50 लाख रुपये तक का ऋण, अनुदान भी मिलेगा
राहु करेंगे मीन राशि में प्रवेश, पांच राशियों पर होगा सकारात्मक असर