बीकानेर abhayindia.com संकल्प स्वच्छ भारत अभियान के तहत लायंस क्लब यूनिवर्सल और लायंस क्लब ऊर्जा, बीकानेर की ओर से चुनाव शाखा बीकानेर पूर्व में एक शौचालय का निर्माण करवाया गया। इसका उद्घाटन तहसीलदार (राजस्व), बीकानेर कविता गोदारा ने किया। इसके साथ ही लायंस क्लब द्वारा चुनाव शाखा बीकानेर पूर्व को 5 कचरा पात्र भी भेंट किये गये।
इस अवसर पर रीजन चेयरपर्सन अर्चना थानवी सहित समस्त कार्मिक चुनाव शाखा बीकानेर पूर्व तथा लायंस क्लब यूनिवर्सल के चार्टर अध्यक्ष उमेश थानवी व अध्यक्ष ऋषिराज थानवी, सचिव रविंद्र जोशी, कोषाध्यक्ष रवि पारीक, घनश्याम आचार्य, अशोक जोशी, लायंस क्लब ऊर्जा अध्यक्ष अनामिका शर्मा, कोषाध्यक्ष मंजु पारीक, सरला जोशी, मंजु शर्मा, राजश्री मक्कड़, लायन्स क्लब उड़ान की सचिव आशा पारीक, पूर्णिमा थानवी, नीलम आचार्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में तहसीलदार गोदारा व जुगल किशोर छंगाणी ने लायंस क्लब के द्वारा किए गए उक्त कार्य को सराहा गया तथा क्लब के सभी अधिकारियों सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। चार्टर अध्यक्ष लायंस उमेश थानवी ने बताया कि 6 जून 19 को आगामी सेवा गतिविधि में विशाल रक्तदान शिविर में भागीदारी की जाएगी।
आमजन के साथ लोकनायक पूर्व विधायक व्यास का आत्मीय जुड़ाव अविस्मरणीय