








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में बीते तीन दिन में मर्डर की तीसरी वारदात सामने आ गई है। नयाशहर पुलिस थाना के चौखूंटी इलाके में शनिवार की देर शाम रेलवे ओवरब्रिज के नीचे घातक हमले की वारदात में गंभीर रूप से जख्मी हुए जगदीश नायक उर्फ जग्गिया की रविवार सुबह जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे पहले शुक्रवार को शोभासर में डबल मर्डर की संगीन वारदात हुई थी।
जानकारी के अनुसार, जगदीश नायक उर्फ जग्गिया नया शहर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। रंजिश के चलते हुई कातिलाना हमले की इस वारदात में चौखूंटी निवासी साजिद, शाहिल, जावेद, साजिद गौरी समेत पांच–छह अन्यों जने शनिवार की शाम जगदीश नायक को घर से उठा कर ले गये और घातक हथियारों से हमला कर उसे लहूलुहान हालत में छोड़ कर फरार हो गये। इस वारदात को लेकर जगदीश नायक साले विशाल नायक पुत्र कैलाश नायक ने नया शहर थाने में हमलेबाजी का केस दर्ज दर्ज कराया था। बताया जाता है कि वारदात के दौरान जगदीश नायक का बीच बचाव करने आये भंवरलाल और देवीलाल नायक के साथ भी हमलावारों ने मारपीट की। टैक्सी में सवार होकर वारदात को अंजाम देने के लिये आये हमलावारों ने पहले मौके पर दहशत फैलाई फिर घातक हथियारों से जगदीश पर ताबड़तोड़ वार कर दिये। वारदात में घायल जगदीश नायक को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया था, जहां उसके सिर में लगी चोट के कारण हालत चिंताजनक होने पर जयपुर के एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया जहां रविवार की दोपहर उसकी मौत हो गई। नया शहर थाना पुलिस ने बताया कि हमलेबाजी के इस मामले में अब हत्या की धारा दर्ज कर दी गई है। हमलावारों को दबोचने के लिये नया शहर थाने की चार विशेष टीमों को लगाया गया है। इधर, वारदात में घायल जगदीश नायक की मौत हो जाने की खबर मिलने के बाद शहर के नायक समाज में आक्रोश की लहर व्याप्त है। रिपोर्ट : मुकेश पूनिया





