Friday, May 10, 2024
Hometrendingटुडे बीकानेर क्राइम फाइल्‍स : जेल में होगी डबल मर्डर के आरोपी...

टुडे बीकानेर क्राइम फाइल्‍स : जेल में होगी डबल मर्डर के आरोपी की शिनाख्‍त परेड, दुर्घटना में दो की मौत, नाबालिग से ज्‍यादती…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जेल में होगी दो युवकों के कातिल की शिनाख्त

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के बीछवाल थानान्‍तर्गत शोभासर सर्किल पर होली के दिन दो युवकों की चाकू घोंप कर हत्या करने वाले आरोपी को बीछवाल पुलिस ने रविवार सुबह बापर्दा न्यायालय में पेश कर सैंट्रल जेल भिजवा दिया जहां उसकी शिनाख्त परेड कराई जायेगी। इधर, वारदात का शिकार हुए दोनों युवकों के घरपरिवारों में अभी भी कोहराम सा मचा हुआ है। हालांकि इस दोहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस ने दावा किया है कि यह वारदात किसी रंजिश या सोची समझी साजिश के तहत नहीं बल्कि पानी की बोतल फेंकने के मामूली विवाद को लेकर हुई थी। लेकिन, सवाल यह उठ रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले युवक किस नियत से घातक हथियार लेकर शोभासर सर्किल पर घात लगाये खड़े थे।

सीआई बीछवाल मनोज शर्मा ने बताया कि बापर्दा गिरफ्तार किये गये आरोपी की शिनाख्तगी प्रक्रिया के बाद उसे रिमांड पर लेकर वारदात से जुड़े कई तथ्यों के बारे में पूछताछ कर उसके साथ शामिल युवकों का पता लगाया जायेगा। आपको बता दें कि शुक्रवार को देर अपरान्ह तक होली खेलने के बाद दो बाईकों पर सवार होकर शोभासर जलाशय में नहाने के लिये गये श्यामलाल लोहार, गिरधारीराम लोहार, मुकेश लौहार और कानाराम नायक जब वापस लौट रहे थे एक बाईक पर सवार गिरधारी लौहार ने शोभासर सर्किल पर खड़े दो युवकों पर पानी की बोतल फेंक दी। इसके बाद दोनों युवको ने अपनी बाईक से उनका पीछा किया और थोड़ी दूरी पर उन्हें रोक लिया। पहले मारपीट और गाली गलौच की इसके बाद एक युवक ने चाकू निकाल कर श्यामलाल और गिरधारी लाल पर ताबड़तोड़ वार करके उनकी हत्या कर दी।

भीषण सडक़ दुर्घटना में दो की मौत

बीकानेर। देशनोक के पास हाईवे पर रविवार की सुबह हुई भीषण सडक़ दुर्घटना में बोलेरो और मिनी ट्रक के बीच आमनेसामने की भिण्ड़त में दो युवकों की मौत हो गई जबकि पांच जने घायल हो गये।

घटनाक्रम के अनुसार, देशनोक धाम के दर्शन कर रहे लौट रहे पांच दोस्तों की बोलरो गाड़ी सामने की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे सब्जी से लदे ट्रक जा भिड़ी। बोलेरो में सवार सुभाषपुरा निवासी 22 वर्षीय सूर्यप्रताप सिंह और भुट्टो का चौराहा निवासी मांगूसिंह की मौत हो गई जबकि उनके साथ सवार रामकिशन, राजेंद्र सिंह, विजयपाल भांभू समेत मिनी ट्रक चालक पूर्ण सिंह और खलासी बलजीत सिंह निवासी जलालाबाद पंजाब गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें एंबुलेंस के जरिये पीबीएम अस्‍पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। टक्कर इस कदर भीषण थी कि दो गाडिय़ों के अगले हिस्से पूरी तरह चकनाचूर होकर एक दूसरे में फंस गये। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे देशनोक एसएचओ संजय सिंह ने बताया कि देशनोक से ठीक पहले एक केमिकल फैक्ट्री के पास हुई टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दूर तक आवाज सुनाई दी। पुलिस को क्रेन की सहायता से दोनों गाडिय़ों को अलग किया। वहीं, मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों की गाडिय़ा तेज रफ्तार में होने के कारण आमनेसामने टकरा गई। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक और घायलों के परिजन पीबीएम अस्‍पताल पहुंच गये। पुलिस ने मृतक सूर्यप्रताप सिंह और मांगूसिंह के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

शौच के लिये जा रही नाबालिग लडक़ी से दुष्कर्म

बीकानेर। श्रीकोलायत थाना इलाके में गुढ़ा के एक ईंट भट्ठा श्रमिक की किशोरी से दुष्कर्म की शर्मनाक घटना उजागर हुई है। इस वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी कोई अज्ञात नहीं बल्कि भट्ठे पर काम करने वाला ही एक श्रमिक है, जिसने शनिवार की सुबह शौच के लिये जा रही किशोरी को दबोच कर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़त किशोरी ने अपने साथ हुई आपबीती जब परिजनों को बताई तो उनकी हवाईयां उड़ गई। किशोरी के पिता ने इस घटना को लेकर आरोपी मघाराम मेघवाल के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार वारदात का केस दर्ज होने की भनक लगने के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।

बीकानेर में एक और मर्डर की वारदात, जानलेवा हमले में गंभीर जख्‍मी जग्गिया की मौत

वैभव गहलोत पर एफआईआर के बाद गर्माई सियासत, विपक्ष ने बोले हमले, कहा- गहरी हैं भ्रष्‍टाचार की जड़ें

दिल्‍ली-पंजाब के बाद अब राजस्‍थान में सक्रिय हुई आम आदमी पार्टी, अप्रेल में होगा ये सर्वे…

बीकानेर : नहरबन्दी के दौरान एक दिन के अंतराल से मिल सकेगा पेयजल, रेपिड रेस्‍पॉन्‍स टीम गठित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular