








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में पिछले कई दिनों से विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे जमीन विवाद में प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है। इस मामले में अब तक दो पुलिस थानों में अलग–अलग पांच एफआईआर दर्ज हो चुकी है। लेकिन, इनमें कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ है। ऐसे में विभिन्न पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पीडित जनों का कहना है कि थानों में एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आरोपी खुले घूम रहे हैं। इसके अलावा परिवादियों को डरा–धमका भी रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले एक महीने से जय गणेश नगर, रंगा कॉलोनी, सूर्य कॉलोनी सहित कई क्षेत्रों से जमीनों पर कब्जे के मामले सामने आ रहे हैं।
जमीन विवाद का ताजा मामला जय गणेश नगर का सामने आया है। परिवादी गांव कोटडी निवासी महेश आचार्य पुत्र उदाराम ने इस्तगासे के जरिये बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने पुरानी चुंगी चौकी निवासी हनुमानराम, राधा, परमा, रिछपाल, हरजीराम, संजय गिला, चरण देवेन्द्र सिंह, श्रवणराम के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है। परिवादी के अनुसार, जय गणेश नगर में दो रजिस्ट्रीशुदा भूखंडों पर आरोपी कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। आरोपियों ने कूटरचित दस्तावेज बनाकर षडयंत्रपूर्वक भूखंड पर कब्जा जमाना चाहते हैं। इस मामले की जांच बीछवाल थानाप्रभारी मनोज शर्मा कर रहे हैं।
बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में थम नहीं रहा जमीन विवाद, एक और एफआईआर दर्ज
विधायक अमीन का विधानसभा में सामने आया दर्द, बोले- 99 प्रतिशत वोटिंग के बाद भी मुस्लिम को नहीं….
बीकानेर : बाज नहीं आ रहे मिलावटखोर, चाय, दूध व घी के लिए नमूने…





