









बीकानेर Abhayindia.com नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में रुपयों के लेन–देन को लेकर मारपीट करने का एक और मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, बड़ा बाजार निवासी 45 वर्षीय मनीष कुमार डागा पुत्र देवकिशन डागा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सात अप्रैल को मोहता चौक स्थित चाय की दुकान यार की मौज पर गटटू महाराज के साथ रुपयों के लेन–देन को लेकर बातचीत चल रही थी। इस दौरान गटटू महाराज ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई फूसाराम को सौंपी गई है।
आपको बता दें कि बीते दिनों में रुपयों के लेन–देन को लेकर मारपीट के मामले बढते जा रहे हैं। हाल में ऐसी तीन घटनाएं सामने आ चुकी है। इनमें से कुछ मामले सूदखोरी से संबंधित बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सूदखोरों ने शहर के विभिन्न इलाकों में अपने जाल बिछा रखे हैं। अपने गुर्गों के जरिये ये अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। जानकारों का कहना है कि पुलिस को अवैध हथियार, नशाखोरों के साथ–साथ सूदखोरी में लिप्त अपराधियों पर भी शिकंजा कसना चाहिए। इसके अलावा इन्हें शह देने वालों पर भी नकेल कसनी चाहिए।
अभय इंडिया की खबर का असर : आयुक्त के निर्देश के बाद निगम ने हटाए अवैध होर्डिंग्स





