Friday, May 17, 2024
Hometrendingमहिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना लागू, निवेश पर मिलेगा 7.5 प्रतिशत की...

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना लागू, निवेश पर मिलेगा 7.5 प्रतिशत की दर से त्रैमासिक चक्रवृत्ति ब्याज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में नारी सशक्तिकरण के लिए महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना लागू की गई है। इस योजना को 1 अप्रेल से पूरे भारत के डाकघरों में शुरू किया गया है। महिला सम्मान योजना के तहत कोई भी महिला डाकघर में इस योजना के तहत अधिकतम राशि रुपए 2 लाख का निवेश कर सकती है। यह योजना 2 वर्ष की है और इसमें 7.5 प्रतिशत की दर से त्रैमासिक चक्रवृत्ति ब्याज का भुगतान खाते की परिपक्वता पर किया जायेगा।

डाकघर बीकानेर के अधीक्षक सीताराम खत्री ने अभय इंडिया को बताया कि बीकानेर मण्डल में सभी डाकघरों में यह योजना शुरू की जा चुकी है और इस योजना के खाते खोले जा रहे हैं। इस योजना में कोई भी महिला अथवा बालिका अपना खाता खुलवा सकती हैं। यदि बालिका नाबालिग है तो नाबालिग बालिका के अभिभावक द्वारा इस योजना में खाता खुलवाया जा सकता है। यह खाता न्यूनतम राशि रुपए एक हजार से खुलवाया जा सकता है। इस खाते में अन्य कोई राशि जमा नहीं होगी। इस योजना में एक से ज्यादा खाता भी खुलवाया जा सकता है लेकिन दोनों खातों के मध्य कम से कम तीन माह अन्तराल होना आवश्यक है और सभी खातों में निवेश की गई राशि रुपए 2 लाख से ज्यादा नही होगी।

खत्री ने बताया कि इस योजना के प्रति महिलाओ में उत्साह दिखाई दे रहा है और इस योजना के प्रति जागरूकता के लिए बीकानेर डाक मण्डल के सभी डाकघरों में 1 अप्रेल से 30 जून तक विशेष अभियान शुरू किया गया है जिसमें ज्यादा से ज्यादा महिलाओ और बालिकाओं को भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से जोड़ते हुए उनके खाते खोले जायेंगे।

अभय इंडिया की खबर का असर : आयुक्‍त के निर्देश के बाद निगम ने हटाए अवैध होर्डिंग्‍स

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular