Tuesday, January 28, 2025
Hometrendingएनालिसिस : इस सीट पर पूरे देश की नजर, गजेन्‍द्र की रिकॉर्ड...

एनालिसिस : इस सीट पर पूरे देश की नजर, गजेन्‍द्र की रिकॉर्ड जीत या वैभव का खुलेगा खाता?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जोधपुर abhayindia.com जोधपुर लोकसभा सीट पर इस बार बढ़े हुए 6% मतदान ने प्रमुख पार्टियों कांग्रेस-भाजपा को असमंजस में डाल दिया है। राजनीतिक विश्‍लेषकों की मानें तो बढा हुआ मतदान यदि मोदी के नाम पर हुआ है तो भाजपा प्रत्‍याशी गजेन्‍द्र सिंह शेखावत की एक बार फिर बड़े अंतर से जीत होगी और यदि अशोक गहलोत के नाम पर पड़ा तो वैभव की पहली और धमाकेदार जीत होगी।

आपको बता दें मोदी लहर के चलते भाजपा प्रत्याशी गजेंद्रसिंह शेखावत ने पिछला लोकसभा चुनाव 4.10 लाख के रिकॉर्ड मतों से जीता था, इसे देखते हुए ही कांग्रेस ने इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को मैदान में उतार कर भाजपा को बड़ी चुनौती दी है। अशोक गहलोत इसी सीट से 5 बार सांसद रह चुके हैं।

अपने बेटे की जीत का खाता खोलने के लिए सीएम अशोक गहलोत ने अपनी पूरी ताकत झोंकी दी थी, प्रदेश के कई दिग्‍गज नेताओं ने कई दिनों तक यहीं पर डेरा डाले रखा था, वहीं गजेद्र सिंह शेखावत के लिए पीएम मोदी, भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह भी जोर लगाने आ गए। इसी के चलते जोधपुर पर केवल समूचे राजस्‍थान की ही नहीं, बल्कि पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं। इस सीट पर सोमवार को 68.41% मतदान हुआ। बीते 48 सालों में भी यह सर्वाधिक मतदान है।

कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान

पोकरण में 74.64%

फलोदी में 65.46%

जोधपुर शहर में 66.21%

लूणी में 68.27%

शेरगढ़ में 66.87%

सूरसागर में 69.23%

लोहावट में 68.68%

सरदारपुरा में 68.56%  

By- Suresh Bora

कांग्रेस में शामिल हुए आरएसएस कार्यकर्ता, तिवाड़ी बोले पहली बार इतनी बड़ी संख्या में हुए शामिल

गहलोत सरकार के मंत्री बोले- वसुंधरा तानाशाह, … इसलिए बिल में घुस गए कटारिया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular