बीकानेर Abhayindia.com आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक समय देशभक्ति गीत गायन कार्यक्रम में अर्हम इंग्लिश एकेडमी के 250 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लेकर राजस्थान सरकार द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के क्रम में अमृत महोत्सव कार्यक्रम किया गया। जिसमें देश भक्ति गीतों के साथ राष्ट्र गान का भी गायन किया गया। इसके अलावा विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था सचिव सुरेन्द्र कुमार डागा ने स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए तिरंगे की आन बान और शान का बनाए रखने के लिए सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को शपथ दिलाईl विद्यार्थियों ने तिरंगा एवं भारत के नक्शे के आकार बना कर शपथ ली।