नई दिल्ली। पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीजफायर उल्लंघन से बाज नहीं आ रहा। खबरों के मुताबिक पाक सेना की ओर से जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में पूरी रात गोलीबारी की गई। बुधवार शाम से शुरू हुई गोलीबारी गुरुवार सुबह सात बजे तक जारी थी, जिसका भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया। पाक सेना ने इस दौरान रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया, हालांकि इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
आपको बता दें कि पाक सेना ने गुरुवार को लगातार सातवें दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इस दौरान एलओसी पर न केवल अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की गई, बल्कि भारी मोर्टार भी दागे गए। इससे पहले भारतीय सेना ने मंगलवार की रात को सीमापार से गोलीबारी का करारा जवाब देते हुए नियंत्रण रेखा पर पांच पाकिस्तानी चौकियां नष्ट कर दी थीं।