










बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। यहां नाल गांव स्थित सिविल एयर पोर्ट से जयपुर और दिल्ली के लिए अलायन्स एयर के 72 सीटों के हवाई जहाज सेवा की शुरूआत मंगलवार को हो गई। बीकानेर से दोपहर करीब पौने बारह बजे इस हवाई जहाज ने जयपुर के लिए उड़ान भरी। वापसी में यही जहाज दोपहर सवा दो बजे बीकानेर पहुंचा। नाल एयरपोर्ट पर हवाई सेवा की शुरूआत के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नाल एयर फोर्स के एयर कोमोडोर रजत मोहन उपस्थित थे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर सेवा का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आरएसी के कमांडेंट बन्नेसिंह थे तथा अध्यक्षता एयर पोर्ट निदेशक राधेश्याम मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में विंग कमांडर वेंकटेश, नाल थानाधिकारी धरम पूनिया, पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी, अलायन्स एयर के मैनेजर एम. के. तनेजा उपस्थित थे। इस अवसर पर उप प्रबन्धक सौरभ भारद्वाज, इंजीनियर नरेंद्र चौधरी, चीफ सुरक्षा अधिकारी पंकज सैनी, चीफ एवीयन्स ऑफिसर हिमांशु शर्मा, उप सुरक्षा अधिकारी विजय पाल रोझ, पुनीत शर्मा सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
यह हवाई जहाज दोपहर 11.45 बजे नाल से उड़ान भरकर 12.45 बजे जयपुर पहुंचेगा। जयपुर से दोपहर 1.15 बजे रवाना होकर वापस 2.15 बजे बीकानेर पहुंचेगा। इसके बाद दोपहर 2.45 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। दिल्ली से सुबह 9.45 बजे उड़ान भरते हुए सुबह 11.15 बजे बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पहुंचेगा। बीकानेर से जयपुर का किराया 1050 रुपए निर्धारित किया गया है। उल्लेखनीय है कि बीकानेर से यह दूसर हवाई सेवा शुरू हुई है। इससे पहले बीकानेर से जयपुर के लिए 9-सीटर सुप्रीम अलायंस की सेवा शुरू हो चुकी है।





