Monday, November 18, 2024
Homeबीकानेरखाजूवाला की दो ग्राम पंचायतों में लाखों के गबन का केस दर्ज,...

खाजूवाला की दो ग्राम पंचायतों में लाखों के गबन का केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिले के सीमावर्ती खाजूवाला इलाके सीमांत क्षेत्र विकास योजना में 2007-08 से 2014-15 तक कार्यों पर लाखों रुपए गबन करने पर पंचायत समिति खाजूवाला की ग्राम पंचायत 2 केडब्ल्यूएम व कुंडल के तत्कालीन 5 ग्राम सेवक व 4 सरपंचों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

खाजूवाला एसएचओ विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि पंचायत समिति खाजूवाला के कनिष्ठ लिपिक हंसराज सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कार्यालय पंचायत समिति के अंतर्गत सीमांत क्षेत्र विकास योजना में कमला देवी बिश्नोई पूर्व सरपंच 2 केडब्ल्यूएम, श्यामलाल सरगरा तत्कालीन ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव 2 केडब्ल्यूएम, हरविन्द्र कौर चहल तत्कालीन सरपंच 2 केडब्ल्यूएम, रविन्द्र अरोड़ा तत्कालीन ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव 2 केडब्ल्यूएम, कविता मेघवाल तत्कालीन ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव अतिरिक्त कार्यभार 2 केडब्ल्यूएम, देवाराम नायक तत्कालीन सरपंच कुण्डल, ईश्वर सिंह सोलंकी तत्कालीन ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव कुण्डल, ममता तर्ड तत्कालीन सरपंच कुण्डल, मोहम्मद सलीम पंवार तत्कालीन ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव कुण्डल कुल 9 जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बीकानेर में सिटी डिस्पेंसरी नंबर वन में रोगियों को थमा दी अवधि पार दवाएं, मामला गरमाया

जिसमें ग्राम पंचायत 2 कालूवाला में 5 जनों के खिलाफ बीएडीपी योजना में क्वाटर निर्माण, उपस्वास्थ्य केन्द्र, खाला निर्माण आदि कार्यों के 31 लाख 22 हजार रुपए का गबन किया है। वहीं ग्राम पंचायत कुण्डल में 4 जनों के खिलाफ खाला निर्माण, आंगनबाड़ी भवन, जल कुण्ड, शौचालय निर्माण आदि कार्यों के 27 लाख 99 हजार रुपए का गबन किया है। इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच खाजूवाला थानाधिकारी विक्रम सिंह चौहान कर रहे है।

बीकानेर : इस बार अंग्रेजी शराब के ठेके साथ मिलेगा एक गोदाम, कल से भरे जाएंगे ऑनलाईन फार्म

बीकानेर में एक नामी कोचिंग क्लासेज के संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

मोदी के निमंत्रण पर अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रंप इस तारीख को आ रहे है भारत

राज्‍यपाल सहायता कोष कमेटी, बीकानेर से मेघवाल और सिद्धि कुमारी सदस्‍य…

बीकानेर : वर्कऑर्डर के बाद भी शुरू नहीं किया काम, ब्‍लैकलिस्‍टेड होंगे…

दिल्‍ली चुनाव के रुझान : आप पार्टी बहुमत के पार, 65 सीटों के रुझानों में….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular