




जयपुर abhayindia.com राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (satish poonia) की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के साथ शनिवार को उनके निवास पर हुई मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे है। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच करीब सवा घंटे तक चर्चा हुई। इसके बाद मीडिया के साथ बातचीत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर की गई पार्टी की ओर से अब तक की गई तैयारियों के बारे में उन्हें (वसुंधरा राजे) को जानकारी दी गई।
प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने कहा कि आम तौर पर यह धारणा रहती है कि जिसकी सरकार होती है उसे चुनाव में लाभ होता है लेकिन ये धारणा हम तोड़ेंगे। जैसा मैंने कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की वरिष्ठ नेता जब जयपुर आएंगी तो उनसे मुलाकात होगी और उनसे प्रदेश के राजनीतिक मसलों चर्चा होगी तो उनके साथ चर्चा हुई वे प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री हैं उनका अपना एक बड़ा कद है इस नाते उनसे चर्चा हुई।
पूनिया ने चुनाव में वसुंधरा राजे से सहयोग के बारे पूछे गए सवाल के जवाब में पूनिया ने कहा कि पार्टी की नेता हैं तो चुनाव में सहयोग तो करेंगी ही। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि पार्टी को जैसी भी जरुरत रहेगी वे निश्चित रूप से मदद करेंगी।
बीकानेर में भी सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजे के विरुद्ध उगला जहर, देखे वीडियो
निकाय चुनाव : …तो इस वार्ड में महज 9 वोट हासिल करने वाला भी बन जाएगा पार्षद
निकाय चुनाव : संडे को कांग्रेस बनाएगी रणनीति, रात तक आएगी प्रत्याशियों की…





