Thursday, May 2, 2024
Hometrendingनिकाय चुनाव : ...तो इस वार्ड में महज 9 वोट हासिल करने...

निकाय चुनाव : …तो इस वार्ड में महज 9 वोट हासिल करने वाला भी बन जाएगा पार्षद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अजमेर abhayindia.com यह सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन यह सही है कि राजस्‍थान में एक वार्ड ऐसा भी है जहां महज 9 वोट हासिल करने वाला प्रत्‍याशी भी पार्षद बन जाएगा। ऐसा अनोखा वार्ड है हाल में गठित हुई अजमेर की नसीराबाद नगरपालिका का। इस नगरपालिका के नंबर- 8 में कुल महज 16 मतदाता ही हैं। ऐसे में यदि यहां दो से ज्यादा प्रत्याशी हुए तो मुकाबला बड़ा ही रोमांचक होगा। यही नहीं, इस नगरपालिका के वार्ड नंबर- 9 में 17 और वार्ड नंबर- 6 में मात्र 20 मतदाता ही हैं।

आपको बता दें कि नसीराबाद कस्बे की कुल आबादी लगभग 50 हजार है। मौजूदा समय में जिस इलाके को नगरपालिका का दर्जा दिया गया है वह हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी है। यहां मात्र एक हजार मकान हैं। इस इलाके को 20 वार्ड में बांटा गया है। इनमें कुल 957 मतदाता हैं। इसमें सर्वाधिक 144 मतदाता वार्ड नंबर 20 में हैं, जबकि न्यूनतम मतदाता वार्ड नंबर 8 में महज 16 ही हैं। ऐसे में इस वार्ड से यदि दो ही प्रत्याशी चुनाव में खड़े होते हैं तो 9 वोट पाने वाला प्रत्याशी पार्षद बन जाएगा, यदि प्रत्याशियों की संख्या इससे ज्यादा होगी तो 9 से कम वोट पाने वाला भी पार्षद बन सकता है।

बीकानेर में भी सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजे के विरुद्ध उगला जहर, देखे वीडियो

निकाय चुनाव : भाजपा से गठबंधन को लेकर हनुमान बेनीवाल को आया ये बड़ा बयान…

बीकानेर नगर निगम : इन 27 वार्डों में कांग्रेस-भाजपा को हैं दमदार महिला महापौर की तलाश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular