Sunday, December 22, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में बहुमत के बाद बीजेपी में अब शुरू हुई सीएम पद...

राजस्‍थान में बहुमत के बाद बीजेपी में अब शुरू हुई सीएम पद की रेस, आधा दर्जन से ज्‍यादा दावेदार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए स्‍पष्‍ट बहुमत मिल गया है। इसके साथ पार्टी में अब मुख्‍यमंत्री पद को लेकर रेस शुरू हो गई है। इसके लिए करीब आधा दर्जन से ज्‍यादा नेता दावेदार माने जा रहे हैं। आपको बता दें कि बीजेपी ने इस बार मुख्‍यमंत्री का चेहरा घोषित किए बिना ब्रांड मोदी की गारंटी पर चुनाव लड़ा था।

पार्टी में पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे के अलावा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, बाबा बालकनाथ, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर, गजेंद्र सिंह शेखावत, अश्विनी वैष्णव सीएम पद के अहम दावेदार माने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि भाजपा को अपने चौंकाने वाले फैसलों के लिए जाना जाता है। पिछले कुछ सालों में गोवा, महाराष्ट्र, यूपी, हरियाणा, त्रिपुरा, कर्नाटक, उत्तराखंड, गुजरात, जैसे राज्यों में भाजपा ने जिस तरह से नए चेहरों को सीएम बनाया, उसी तरह राजस्थान में भी नया और चौंकाने वाला चेहरा सीएम की कुर्सी पर दिख सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular