Saturday, December 21, 2024
Hometrendingगांवों में फील्डिंग के बाद शहर की गलियों में घूमे मेघवाल, ऐसा...

गांवों में फील्डिंग के बाद शहर की गलियों में घूमे मेघवाल, ऐसा रहा नजारा….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी  अर्जुनराम मेघवाल ने रविवार को बीकानेर शहर के विभिन्‍न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। उन्‍होंने इस दौरान आरसीपी कॉलोनी, सैन समाज मंदिर के पास गंगाशहर, चौखूंटी फाटक स्वामियों का चौक, पाबूबारी, गीता मंदिर के पास कमला कॉलोनी, प्रताप बस्ती, पवनपुरी मार्केट, मोदी बगीची गोपेश्वर मंदिर के पास और ईदगाह बारी धर्मनगर द्वार में जनसंपर्क किया। मेघवाल का लोगों ने पुष्प-मालाओं से स्वागत किया।

भाजपा प्रत्याशी मेघवाल जनसंपर्क के दौरान आरसीपी कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा सभा पहुंचे और मत्था टेककर देश एवं प्रदेश के लोगों की खुशहाली व समृद्धि की कामना की। इसके बाद मोहता गार्डन में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार एवं प्रसार अभियान संस्था द्वारा प्रत्याशी सम्मान कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम को सम्मानित किया। गंगाशहर में सैन मंडल ट्रस्ट ने फूलमाला पहनाकर जीत का आशीर्वाद दिया। श्री पीपी क्षत्रिय युवा संगठन रक्तदान समिति के रक्तदान कार्यक्रम में भी भाग लिया।

मेघवाल ने भीनसर स्थित श्रीजवाहर विद्यापीठ स्थानक में आचार्य श्री रामलालजी महाराजसा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। शहर में जनसंपर्क के दौरान कई जगह जनसमूहों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि मोदी सरकार के 2014 से 19 तक के कालखंड में बहुत योजना धरातल पर उतरी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना जैसी कई योजनाओं ने गरीब एवं वंचितों के जीवन में रोशनी भरने का काम किया है। मुद्रा योजना में करोड़ों उद्यमियों को खुद का बिजनेस शुरु करने के लिए लोन दिया गया है। इसमें महिलाओं की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से हर गांव-ढ़ाणी को शहरों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

मेघवाल ने भाजपा को वोट करने की अपील करते हुए लोगों से कहा कि 2019 से 2024 का कालखंड देश के लिए महत्वूपर्ण रहने वाला है। मोदीजी ने 2024 तक हर घर में पीने का शुद्ध पानी पहुंचाने का संकल्प लिया है। इसके साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए भी पर्याप्त पानी की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि दशकों से हमारे हिस्से का पानी बहकर पाकिस्तान जा रहा था, अब उसे रोककर देश के हर कोने की पानी की समस्या का निदान करेंगे।

जनसंपर्क के दौरान उनके साथ जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, महापौर नारायण चोपड़ा, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, जिला महामंत्री पाबूदान सिंह राठौड़, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, वेद व्यास, सुरेश शर्मा, हुकमचंद कांटा,  नवरत्न सिसोदिया, मधुरिमा सिंह, सलीम ज़ोइया, मोहनलाल बेदी रावला, अयूब कामख्यानी, ज्योति चौधरी, हुलास भाटी समेत कई भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथ रहे। विभिन्न जगह कार्यक्रमों के मौके पर विनोद करोल, राजेन्द्र कुमार छाजेड़, शिवकुमार, जसकरण मारू, ज्ञानप्रकाश मारू, उत्तम मारू, अशोक सैन, हनुमान नाई, अनिल नाई, हेमंत सैन, कन्हैयालाल मारू, विकास मारू, भगवानाराम मारू, मग्गाराम नाई सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

अपने लाडलों के लिए वसुंधरा मंदिर-मंदिर, तो गहलोत घूम रहे गली-गली…

Bikaner news politics crime university education

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular