








जयपुर Abhayindia.com आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने के बाद अब राजस्थान में अपना सक्रियता बढ़ा रही है। प्रदेश में अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए आप ने नए लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। रणनीति के तहत गैर भाजपाई वोट बैंक को पार्टी से जोड़ने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
आपको बता दें कि आप ने अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की रणनीति के तहत 26 और 27 मार्च को जयपुर के बिड़ला सभागार में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय किया है। इस दौरान पंजाब में जीत का विजयोत्सव भी मनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन को राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, दिल्ली के विधायक विनय मिश्रा और नरेश बाल्यान सहित कई नेता सम्बोधित करेंगे। पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने मिश्र और बाल्यान को राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया है। मिश्र और बाल्यान प्रदेश में चलाए जाने वाले सदस्यता अभियान और पार्टी के विस्तार पर नियमित रूप से निगरानी रखेंगे।
जानकारी के मुताबिक, आप अप्रैल से राज्य के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे शुरू करेगी। सर्वे में संभावित प्रत्याशियों के नाम और कांग्रेस व भाजपा के ऐसे नेताओं की जानकारी जुटाई जाएगी । ऐसे नेताओं को आप से जोड़ा जा सकता है। पार्टी सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी है। दिल्ली और पंजाब के आसपास के जिलों अलवर, जयपुर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में पार्टी विशेष ध्यान दे रही है।





