25.6 C
Bikaner
Thursday, March 30, 2023

अफगान संकट : तालिबान ने अमेरिका को दी चेतावनी, सैनिकों की करो वापसी, नहीं तो भुगतना होगा अंजाम

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

अफगानिस्‍तान पर कब्‍जा जमा कर बैठा तालिबान अब अमेरिका को धमकाने लगा है। तालिबान के प्रवक्ता सोहेल शाहीन ने एक बयान जारी कर कहा है कि यदि अमेरिका अपने सैनिकों की वापसी में देरी करता है, तो उसको इसके गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा। अमेरिकी सेना 31 अगस्त तक यहां से वापस चली जाए नहीं, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अफगानिस्तान में सैनिकों की वापसी के मिशन यानी जो 31 अगस्त तक पूरा होना था, उसके बाद भी सैनिकों की तैनाती को आगे बढ़ाने पर चर्चा हो रही है। ऐसे में मामला गरमाता नजर आ रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार दोपहर व्हाइट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बाइडन ने चल रहे सेना वापसी मिशन पर अद्यतन अपडेट दी। बाइडन से जब 31 अगस्त की समय सीमा नजदीक आने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘हमारे और सेना के बीच विस्तार को लेकर चर्चा चल रही है, हमारी उम्मीद है कि हमें विस्तार नहीं करना पड़ेगा।’ उन्होंने आगे कहा कि लेकिन चर्चा होने जा रही है, मुझे संदेह है कि हम इस प्रक्रिया में फिलहाल अभी दूर हैं।

Ad class=

आपको बता दें कि तालिबान के 15 अगस्त को राजधानी काबुल में प्रवेश करने के बाद से अमेरिका अमेरिकियों और उसके अफगान सहयोगियों को देश से निकालने के लिए हाथ-पांव मार रहा है। बाइडन ने कहा कि अमेरिकी सेना ने पिछले 24 घंटों में लगभग 3 हजार 900 कर्मियों को अफगानिस्तान से बाहर निकाला है और अमेरिकी और गठबंधन विमानों ने 14 अगस्त से लगभग 28 हजार लोगों को निकाला है। उन्होंने कहा कि अमेरिका अमेरिकियों को काबुल हवाई अड्डे के परिसर में स्थानांतरित करने की योजना पर अमल कर रहा है और हमने हवाई अड्डे के आसपास पहुंच और सुरक्षित क्षेत्र का विस्तार किया है। राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि सुरक्षा वातावरण जमीन पर तेजी से बदल रहा है। वे बोले- हम जानते हैं कि आतंकवादी स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं और निर्दोष अफगानों या अमेरिकी सैनिकों को निशाना बना सकते हैं।

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

अफगान संकट : पंजशीर बनेगी जंग की घाटी? विद्रोह दबाने रवाना हुआ तालिबान

अफगानिस्‍तान के अधिकांश इलाकों में अपना कब्‍जा जमाने वाले तालिबान के लिए पंजशीर घाटी को अपने जद में करना मुश्किल हो रहा है। यहां तालिबान अभी काबिज नहीं हो सका है। पंजशीर में  विद्रोहियों की अगुआई कर रहे अहमद मसूद के लड़ाके जंग के लिए तैयार हैं। नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट यानी नॉर्दर्न अलायंस को लीड कर रहे मसूद ने कहा कि युद्ध की तैयारी है, पर अगर रास्ता निकालने के लिए बातचीत होती है तो उसके लिए भी तैयार हैं। इधर, तालिबान ने भी कहा है कि विद्रोह दबाने के लिए हजारों तालिबानी लड़ाकों को पंजशीर घाटी भेजा गया है। तालिबान ने ट्विटर पर कहा कि स्थानीय अधिकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से हमें पंजशीर सौंपने से इनकार कर दिया है। इसके बाद हमने वहां कंट्रोल करने के लिए अपने लड़ाके भेजे हैं। तालिबान समर्थक ट्विटर हैंडल से इसका एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजशीर के लड़ाकों ने तालिबान पर रास्ते में घात लगाकर हमला किया था और इस हमले में तालिबान के 300 लड़ाकों को मार दिया गया है। हालांकि, तालिबान ने लड़ाकों के मारे जाने की खबर को खारिज कर दिया है। तालिबान ने कहा कि पंजशीर के 2 जिलों पर अब उसका कब्जा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, अहमद मसूद ने पंजशीर में विद्रोही नेताओं को साथ मिला लिया है। अफगानी फौजों और तालिबान विद्रोहियों को भी इकट्ठा किया है। रेजिस्टेंस फ्रंट के प्रवक्ता अली मैसम नजारी ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि तालिबानियों के खिलाफ करीब 9 हजार लड़ाकों की फौज तैयार कर ली गई है। इस फौज को लगातार ट्रेनिंग दी जा रही है। हमारे पास गाड़ियां और हथियार भी हैं। नजारी ने कहा कि हम सरकार चलाने के लिए नई व्यवस्था चाहते हैं और इसके लिए बातचीत को भी तैयार हैं, पर जरूरत पड़ी तो हम जंग करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

सावन ने ली विदाई, अब भादवे में बरसेगी उम्‍मीदें! बीते 24 घंटे में यहां बरसे मेघ…

जयपुर Abhayindia.com सावन माह की विदाई के बाद अब भादवे में बारिश की बूंदें बरसने की उम्‍मीद है। बीते 24 घंटे के अंतराल में प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा जिससे तापमान में फिर गर्मी और उमस बढ़ेगी। बहरहाल, चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और इससे सटे उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों पर बना हुआ है। परिसंचरण पाकिस्तान के मध्य भागों और राजस्थान से सटे पश्चिमी भाग पर है। इससे दो से तीन बाद बारिश होने के आसार हैं।

यहां हुई बारिश…

श्रीडूंगरगढ में 33

पुष्कर में 24 एमएम

राजगढ में 31

बारां में 31

टिनवारी में 140

भोपालगढ में 66

मूंडवा में 58,

मारवाड जंक्शन में 50

छोटीसादडी में 46

श्रीमाधोपुर में 68

सीकर में 66 एमएम

कोरोना : सोमवार को इन केन्द्रों पर होगा टीकाकरण, देखें सूची…

प्रदेश : मुख्यमंत्री से मिले उद्योगपति एलएन मित्तल, सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश की जताई मंशा…

कोरोना : सोमवार सुबह की रिपोर्ट में रही राहत…

रेलवे : किसान आंदोलन से रेल यातायात प्रभावित, यह ट्रेनें रहेगी रद्द…

Abhay India
Abhay Indiahttps://abhayindia.com
बीकानेर की कला, संस्‍कृति, समाज, राजनीति, इतिहास, प्रशासन, पर्यटन, तकनीकी विकास और आमजन के आवाज की सशक्‍त ऑनलाइन पहल। Contact us: [email protected] : 9829217604

Related Articles

Latest Articles