Tuesday, November 18, 2025
Hometrendingभाजपा के बड़बोले और बेलगाम नेताओं के खिलाफ जल्‍द गिरेगी गाज, एक्‍शन...

भाजपा के बड़बोले और बेलगाम नेताओं के खिलाफ जल्‍द गिरेगी गाज, एक्‍शन मोड में शीर्ष नेतृत्व

AdAdAdAdAdAd

नई दिल्‍ली Abhayindia.com भारतीय जनता पार्टी के बड़बोले और बेलगाम नेताओं के खिलाफ जल्‍द ही गाज गिर सकती है। असल में, ऐसा नेता पार्टी के लिए बार-बार मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। ऐसे में  पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इस मामले पर गंभीरता जाहिर करते हुए सभी प्रदेश संगठनों को इस संदर्भ के निर्देश भी जारी किए हैं।

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मामले को लेकर पार्टी अध्यक्षों से बात की है। उनसे कहा गया है कि जो भी बेलगाम बोलते हैं, बगावती सुर उगल रहे हैं, उन पर सख्ती से एक्शन लें। नाराज आलाकमान ने साफ किया है कि इस तरह की बदजुबानी या अनुशासनहीनता अब स्वीकार नहीं की जाएगी।

इसी क्रम में उन्होंने एमपी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की भी क्लास लगा दी है। जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि मध्य प्रदेश के कई नेता अगर अब भी नहीं संभले तो इस एक्शन की भेंट चढ़ सकते हैं। असल में, मध्य प्रदेश में मंत्री विजय शाह का मामला इसका ताजा उदाहरण है, वहीं इससे पहले भी यहां पार्टी विधायक और नेताओं की अनरगल बयानबाजी का खामियाजा पार्टी को अक्सर भुगतना पड़ा है।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!